Ticker

6/recent/ticker-posts

हथगड़ी लेकर भागा स्थाई वारंटी,पुलिस तलाश में जुटी



 हथगड़ी लेकर भागा स्थाई वारंटी,पुलिस तलाश में जुटी
शिवपुरी ब्यूरो। पोहरी अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बैराड थाना क्षेत्र में आज एक स्थाई वारंटी न्यायालय में पेश करने के दौरान पुलिस को चकमा देकर हथगड़ी लेकर फरार हो गया। इस मामले की सूचना पर बैराड़ पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मंगल उर्फ करूआ निवासी काला खेत पहाडगढ सबलगड जेल में बंद था। इस आरोपी का एक मामला पोहरी थाने में बिचाराधीन है। इसी के चलते सबलगढ थाने के आरक्षक गिर्राज श्रीवास और मंयक शर्मा थाना सबलगढ इसे बस से लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय शिवपुरी ले जा रहे थे। तभी बैराड में जैसे ही बस रूकी पुलिस कर्मी उक्त आरोपी को बस से नीचे उतारकर नास्ता करने लगे। तभी आरोपी दोनों आरक्षकों को धक्का देकर हथगढी सहित भाग गया।
इस मामले की शिकायत आरक्षक गिर्राज और मयंक ने बैराड थाने में की। जहां पुलिस ने पीडित आरक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments