शिवपुरी में सफाईकर्मी धर्मेंद्र खरे को लगी पहली कोरोना वैक्सीन तो सीएमएचओ डॉ. शर्मा रहे दूसरे नम्बर पर
-कार्यक्रम में कलेक्टर अक्षय कुमार सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित
शिवपुरी ब्यूरो। देश के अन्य भागों की तरह आज से कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भावना के अनुरूप कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित शिवपुरी जिले में इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया और ए एन एम नीलम जैन,शकुन धाकड़, रविना यादव ने वैक्सीन का पहला टीका सफाई कर्मी धर्मेन्द्र खरे को लगाया। उसके बाद दूसरा टीका सीएमएचओ डॉ अर्जुन लाल शर्मा, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अक्षय निगम, सिविल सर्जन डॉ पी के खरे इसी क्रम में कालेज अधीक्षक डॉ के वी वर्मा, प्रबंधक डॉ साकेत सक्सेना,आर एम ओ डॉ राजकुमार ऋषिश्वर ,डॉ आलोक श्रीवास्तव, डॉ निरंकार श्रीवास्तव, डॉ अनुप गर्ग, डॉ प्रणिता जैन, डॉ विनोद गोलिया, डॉ रावत, डॉ अर्पित बंसल सहित स्टाफ नर्स, अन्य डॉक्टरों ने वैक्सीन लगवाई। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन की देशभर में एक साथ शुरूआत की और शिवपुरी अस्पताल में वैक्सीनेशन के पूर्व प्रधानमंत्री मोदी का लाईव प्रसारण भी किया गया।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस दौरान बताया कि इस टीके के प्रभावों को लेकर उनके मन में कोई डर नहीं है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह टीका महामारी से लोगों की जान बचाने में मददगार साबित होगा। वहीं सी एम एच ओ डॉ अर्जुन लाल ने बताया कि शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय,जिला चिकित्सालय,सतनवाडा सीएसी में कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। शिवपुरी कोरोना वायरस संक्रमण से करीब 10 महीने से जूझ रहा है। मेडिकल कॉलेज डीन अक्षय निगम ने कहा कि शिवपुरी में महामारी के प्रकोप की शुरूआत के वक्त डर का माहौल था लेकिन अब टीका लगवाने के बाद मेरे मन में कोई डर नहीं है और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि यह टीका कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की रक्षा करते हुए उनकी जान बचाने में मददगार साबित होगा। वैक्सीन शुभारंभ के समय कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, जिला अध्यक्ष राजू बाथम,पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, सहायक कलेक्टर काजल जावला, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अक्षय निगम, जिला पंचायत सीईओ एच पी वर्मा, डॉ डॉ संजय ऋषिस्वर, पी आर ओ प्रियंका शर्मा, डॉ पंकज गुप्ता, डॉ राजेश गुप्ता, मैट्रन टीसा उम्मन, एस डी ओपी सुधीर कुशवाहा, कोतवाली टी आई बादाम सिंह यादव, यातायात प्रभारी रणबीर यादव उपस्थित रहे। वैक्सीन कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ठीक साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाईव प्रसारण किया गया। टीकाकरण लगवाने वालों में मेडीकल कॉलेज के डीन अक्षय निगत और अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके खरे भी शामिल थे।
0 Comments