अवैध उत्खनन के केसों पर दें ध्यान: जिलाधीश
-कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी । समीक्षा बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने समस्त विभाग के अधिकारियों सख्त निर्देश दिए हैं कि समय सीमा में अंतर विभागीय समन्वय बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा पत्र, पेंशन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति, स्वच्छता सर्वेक्षण, सम्मान अभियान, नगरीय क्षेत्र में शासकीय भूमि का धारणाधिकार, नल जल योजना, संबल योजना सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी सक्रिय होकर अपने विभागीय कार्यों को करें। शासन द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनका लाभ हितग्राहियों को मिलना चाहिए। उन्होंने खनिज विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध खनन पर निगरानी के लिए नाके बनाए गए हैं। नाके सक्रिय रहें। अवैध खनन के केस बनाए जा रहे हैं उनका समय पर निराकरण भी किया जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, डिप्टी कलेक्टर और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिन स्कूल और आंगनबाडियों में पेयजल की समस्या उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय करते हुए ऐसे स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों की सूची तैयार करें, जहां पेयजल की समस्या है और सूची सत्यापन के लिए संबंधित जनपद सीईओ को भी उपलब्ध कराएं। ऐसे स्कूल और आंगनबाडिय़ों को चिन्हित कर उनमें पेयजल व्यवस्था के लिए प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के तहत ग्रामों में काम किया जाए।
0 Comments