Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर विकास के लिए कृत संकल्पित हैं यशोधरा राजे सिंधिया

 शहर विकास के लिए कृत संकल्पित हैं यशोधरा राजे सिंधिया
-थीम रोड़ का जल्द से जल्द पूर्ण गुणवत्ता के साथ होगा निर्माण: एसडीएम अरविन्द वाजपेयी

-शहर की प्रमुख सड़क थीम रोड पर डामरीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ
शिवपुरी ब्यूरो। शहर विकास के लिए कृत संकल्पित कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा शहर के सौन्दर्यकरण के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं। शहर को सुन्दर बनाने के लिए थीम रोड़ को स्वीकृत कराने से लेकर अमली जामा पहनाने तक दृढ़ता से लगी हुई हैं। अपने पिछले दौरे में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी और नगर पालिका के से चर्चा करते हुए कहा कि सात दिनों में थीम रोड़ पर जो कार्य हुआ हैं वह संतोषजनक हैं कार्य की गति बड़ी हैं। मेरा सुझाव हैं कि थीम रोड़ जल्द से जल्द पूर्ण गुणवत्ता से बने इसके लिए जरूरी हैं कि जहां जिसे जो समस्या आए और जो उसका समाधान कर सकता हो वह आगे बढ़कर तत्काल समाधान करें। जिससे थीम रोड़ का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण हो सके और शहर के नागरिकों को समस्याओं से निजात मिल सके। कैबिनेट मंत्री राजे ने पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी और नगर पालिका से समन्वय बनाकर कार्य करने का आग्रह किया जिसका परिणाम यह हुआ कि समन्वय के कारण गति प्रभावित नहीं  हुई और आज सभी अधिकारियों ने मिलकर थीम रोड़ के कार्य को अंतिम रूम में लाकर खड़ा कर दिया। अभी हाल ही में गुना वायपास से झांसी तिराहे की ओर जाने वाली सड़क पर आज से डामरीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया। यह कार्य लगातार जारी रहेगा। इसके बाद गुना वायपास लेकर फोर लाईन तक डामरी करण कार्य किया जाएगा उक्त जानकारी पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बीएस गुर्जर ने दी हैं।
    उल्लेखनीय है कि प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शहर को सुंदर और सुविधायुक्त बनाने के लिए 13.50 किलोमीटर लंबाई की थीम रोड तैयार की जा रही है। थीम रोड का काम अभी जारी है। कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए थे कि तेजी से काम करते हुए जल्द थीम रोड का काम पूरा किया जाए ताकि आमजन को असुविधा ना हो। अब यह काम गतिशीलता से किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को आइटीबीपी ऑफिस गुना नाके पर डामरीकरण का काम शुरू किया गया। यहीं प्रयास किया जा रहा है कि निर्धारित समय सीमा में थीम रोड का काम पूरा किया जाएगा ताकि आमजन को आवागमन में सुविधा दी जा सके। थीम रोड के बनने से शहरवासियों को गड्ढे और धूल से निजात मिलेगी और शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। थीम रोड़ के प्रोजेक्ट और  एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट और शिवपुरी शहर के लिए थीम रोड एक सौगात है जिसका काम बहुत समय से जारी है। गुरुवार को निर्माणाधीन थीम रोड पर डामरीकरण का काम शुरू किया जा चुका है। इस कार्य के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम अरविन्द वाजपेयी शिवपुरी, लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बीएस गुर्जर, एसडीओ हरिओम अग्रवाल, भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष विपुल जैमिन, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष के.पी परमार, राजेन्द्र शिवहरे, कप्तान यादव सहित अन्य अधिकारीद्वय उपस्थित थे।
वॉक्स:-
5 कि.मी. अतिरिक्त कराया था बजट स्वीकृत
शहर की थीम रोड़ अब 18 वाटालियन से लेकर ककरवाया तक पूरी सड़क फोर लाईन सड़क के लिए  बजट स्वीकृत करा गया। पहले यह सड़क 13.50 कि.मी. लम्बाई में से 8 कि.मी. लम्बाई टू-लेन में स्वीकृत थी तथा केवल शहर भाग के हिस्से में ही 5 कि.मी. लम्बाई फोर लेन में स्वीकृत थी और इस कार्य की लागत उस समय 44 करोड़ 96 लाख रूपए थी, लेकिन थीम सड़क को कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने प्रयासों से 64 करोड़ 69 लाख रूपए की राशि स्वीकृत कराकर इसे फोरलाईन सड़क स्वीकृत कराकर शहर विकास की नई इबारत लिख दी हैं। जिससे शहर सुन्दर और आकर्षक ढग़ से नजर आए।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments