Ticker

6/recent/ticker-posts

रोजगार मेले में 782 युवाओं का विभिन्न कंपनियों द्वारा प्राथमिक चयन

 जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन
-


रोजगार मेले में 782 युवाओं का विभिन्न कंपनियों द्वारा प्राथमिक चयन
शिवपुरी ब्यूरो। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के तहत युवाओंं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आईटीआई शिवपुरी में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शासकीय आईटीआई पहुंचकर निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित युवाओं से चर्चा की और सभी का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने रोजगार मेले के संबंध में जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव से जानकारी ली।
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए 1592 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 782 युवाओं का विभिन्न कंपनियों द्वारा प्राथमिक चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में 20 कंपनियां शामिल हुईं। इसमें अमेजॉन पे द्वारा 149, सेफ एजुकेट लर्निंग 87, एससीआई सिक्योरिटी 11, इंडो ऑटोटेक 32, ग्रीन वर्ल्ड बायो फर्टिलाइजर 27, एसआरएफ लिमिटेड 9, व्ही ई कमर्शियल 12, एलआईसी 47, ओला 288 और देवीका सॉल्यूशन्स 31 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया है।
जिले में रोजगार मेले का आयोजन 11 जनवरी से किया जा रहा है। अभी तक जिले की चार तहसीलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 11 जनवरी को पिछोर, 12 को करैरा, 13 जनवरी को कोलारस और 14 जनवरी को पोहरी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इन चार दिवसों में रोजगार मेलों में कुल 884 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 630 प्रतिभागियों का प्राथमिक चयन किया गया है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments