अवैध रेत परिवहन कर रहे 6 ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे 6 ट्रैक्टर ट्रालियों को खनियांधाना पुलिस ने जप्त किया हैं।
एसडीओपी पिछोर देवेन्द्र कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खनियांधाना निरी. आलोक भदौरिया ने रात्री गस्त के दौरान जौरा घाटी पर कुछ ट्रैक्टर ट्रालियों में ग्राम बागोली से अवैध रेत चोरी से ट्रालियों मे लेकर कदवाया तरफ बेचने के लिए लेजाते पाए गये मौके पर उक्त 6 रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली को रोक कर चैकर करने पर शासकीय भूमि से चोरी से रेत भरकर परिवहन करते पाये गए, जिससे सभी 6 ट्रेक्टर चालको को मौके से गिरफ्तार किया एवं जप्त सुदा ट्रेक्टर ट्रालियों के थाने पर पुलिस अभिरक्षा मे रखकर आरोपीगणों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरी. आलोक सिंह भदौरिया, उनि केपी शर्मा, उनि अरविंद राजपूत, सउनि रामवरण सिंह, सउनि़ जगदीश पारासर, आर. जयवीर, अरुण, रवि, हरिओम, धर्मेन्द्र, सैनिक रामनिवास की अहम भूमिका रही।
0 Comments