Ticker

6/recent/ticker-posts

16 जनवरी से लगेंगे कोरोना वैक्सीन के टीके

 16 जनवरी से लगेंगे कोरोना वैक्सीन के टीके



-पहले दिन में 400 लोगों को लगेगी वैक्सीन
शिवपुरी ब्यूरो। जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रही हैै। पहले चरण में जिले के 8 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को यह वैक्सीन लगना है जिसके लिए प्रारंभिक चरण की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिले में पहला कोरोना वैक्सीन सीएमएचओ और मेडिकल कॉलेज के डीन लगवाएंगे। इसके बाद लगभग 400 स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जाएगा। शहर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए  5-5 लोगों की 23 टीमें बनाई गई हैं। पहले शहरी क्षेत्र में टीकाकरण होगा और इसके बाद 18 से 20 जनवरी तक ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण होगा। शहर में पहले चरण में 16 जनवरी को 00 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन को लेकर शहर में तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। हाल ही में हुए ड्राय रन में उजागर हुई कमियों को भी दूर किया जा चुका है। अब प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से तैयार है। ड्राय रन के दौरान समय को लेकर कुछ खामियां सामने आइ थीं जिन्हें दूर कर लिया गया है। पहले चरण के लिए जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, कोलारस, पिछोर या सतनवाड़ा सामुदायिक केंद्रों को जोड़ा जाएगा। इनमें इंटरनेट की व्यवस्था भी की जाएगी। यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी केंद्र से जुडऩे की इच्छा जताई तो हमारी तैयारी पूरी रहेगी।
वॉक्स:-
मेडीकल कॉलेज डीन व सीएमएचओ लगवाएंगे पहला टीका
कोरोना  वैक्सीन को लेकर कई लोगों में भ्रांति भी फैल चुकी है। भोपाल में वैक्सीन के ट्रायल के बाद हुई व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्यकमी इसे लेकर विशेष चिंता में थे। अब स्वास्थ्यकर्मियों की हर तरह की शंकाओं को दूर करने के लिए सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा पहला कोरोना वैक्सीन खुद को लगवाएंगे। हालांकि इसके लिए प्रदेश सचिव ने भी निर्देश दिए हैं, लेकिन यह एक बेहतर कमद साबित होगा। सीएमएचओ के साथ मेडिकल कॉलेज के डीन भी स्वास्थ्यकर्मियों के पहले खुद को कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे।
वॉक्स:-
वैक्सीन पर लिखा होगा नाम, नहीं हो सकेगी गड़बड़ी
कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी कोविन सॉफ्टवेयर पर अपलोड की जाएगी। टीकाकरण टीम को वैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति का वेरिफिकेशन भी कोविन साफ्टवेयर के माध्यम से करना होगा। वैक्सीनेशन करने के बाद भी आधा घंटा उसे निगरानी में रखना होगा फिर ओके रिपोर्ट इसी साफ्टवेयर पर अपलोड करनी होगी। कोरोना की हर वैक्सीन पर उस व्यक्ति का नाम भी लिखा होगा जिसे वैक्सीन लगाई जानी है। इसके साथ ही यह भी तय होगा कि वैक्सीन किस तारीख को किस व्यक्ति को कौन सा वैक्सीनेटर लगाएगा। इससे सिर्फ सही व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाएगी और कोई भी गड़बड़ी नहीं कर सकेगा।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments