तानाशाही और सामंती आचरण कर दमन करने से जनता डरेगी नहीं: जिला कांग्रेस
शिवपुरी ब्यूरो। शिवराज और सिंधिया के दौरे का बिरोध कर रहे कांग्रेसियों की गिरफ्तारी के बिरोध में जिला कांग्रेस कमैटी द्वारा तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये जिला अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा,पूर्व विधायक गणेश गौतम,पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला,किशन सिंह तोमर,वासित अली,अजीत भदौरिया,चन्द्रकान्त शर्मा,विजय चौकसे,आजाद खान सहित पूर्व मंत्री एवं पौहरी विधान सभा प्रभारी राजकुमार पटेल तथा पूर्व मंत्री व विधायक व करैरा विधानसभा प्रभारी लाखन सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के इस तानाशाही और सामंती आचरण एवं दमनकारी नीति से जनता एवं कांग्रेस जन अब डरने बाले नहीं हैं, सरकार ने पुलिस और प्रशासन का दुरूपयोग कर पौहरी विधानसभा के कई क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर से उठाकर अलग-2 स्थानों पर बंद करके रखा है जिसकी पूरी तरह से जानकारी भी नहीं मिल रही है इसी प्रकार करैरा विधानसभा के अमोला में काले झण्डे लेकर संबैधानिक तरीके से विरोध कर रहे कांग्रेस के लगभग एक सैंकड़ा कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार करके ले गई तथा और भी कई स्थानों से कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार किया गया है जिसकी कांग्रेस कमैटी ने कड़ी भर्त्सना की है। जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि सिंधिया ने लोकतन्त्र की हत्या का पाप किया है। इस बजह से डर के कारण आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का कबच अपने चारों तरफ ओड़कर घेराबन्दी कर क्षेत्र में आये हैं ताकि मूल्य चुकाकर जनादेश का अपमान कर सरकार बनबाने का दोषी करार देते हुये जनता एबं कांग्रेस के बिरोध का पुलिस एबं प्रशासन से दमन करवा सकें सभी कांग्रेस जनों ने इसकी घोर निन्दा की है।
0 Comments