रातों रात अज्ञात लोगों ने लगाई रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पिछोर में
-पिछोर नगर छावनी में तब्दील कौने-कौने में पुलिस तैनात
-पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल
पिछोर नि.प्र.। पिछोर के नजदीक स्थित बाचरोन चौराहे अंतर्गत रातों रात महारानी अवंती बाई की प्रतिमा लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास किया गया है मुख्य बात तो यह है। कि जहां रात भर महारानी अवंतीबाई की प्रतिमा लगाई गई। वही पास में ही डायल 100 चेकप्वाइंट है और पास में ही वन चौकी का चेकप्वाइंट है रातों रात अज्ञात लोगों ने वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा लग जाने से प्रशासन पर तमाम सवाल खड़े कर दिए है। आखिर सवाल खडे भी क्यों न हो क्यों कुछ दिनों पूर्व ही पिछोर बस स्टैंड पर लगी भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को रातों-रात किसी उपद्रवी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया था। ये सारी घटना बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी, लेकिन इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए थे अब इसमें कुछ दिनों बाद ही रात और रात पिछोर के बाचरोन चौराहे पर जहां डायल 100 का चैक पॉइंट हैं वहीं रातों रात रानी अवंतीबाई बाई की मूर्ति लगाना समझ से पड़े हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तो प्रकरण दर्ज कर लिया हैं, बताया तो यह भी गया कि आज दिन भर लोधी समाज के लगभग 500 से 600 लोग वाचरौन चौराहे पर धरना देकर बैठ गए थे और प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे थे। लेकिन सवाल यह खड़ा होता हैं कि इस तरह की उपद्रवी घटनाओं को अंजाम देने के पीछे कौन हैं?
0 Comments