जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर कमलनाथ ने जनता के साथ किया धोखा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
-सरकुला डेम परियोजना पूर्ण होने के बाद पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर किसान कर सकेगें कृषि उत्पादन: नरेन्द्र सिंह तोमर
-जनता के साथ धोखा देने वाली सरकार को पटकने का काम किया सिंधिया परिवार ने
-226 करोड़ से बनने वाली सरकुला डेम परियोजना का हुआ भूमि पूजन
शिवपुरी ब्यूरो। जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र की जीवन दायनी कहीं जाने वाली सरकुला मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करने पोहरी पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उदबोधन के दौरान कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच विस्तार से रखा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में जनता से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर जनता के साथ धोखा किया। इस धोखेबाज सरकार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया, लेकिन अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं भले ही कोरोना के काल में सरकार के पास धन की कमी हैं, फिर भी वे पैसे के अभाव में विकास कार्यों को रोका नहीं जाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि जब वे सांसद थे तब उन्होंने यहां के विधायक प्रहलाद भारती और पत्रकारों के साथ बैठकर इस क्षेत्र की जीवन दायनी सरकुला डेम परियोजना की नीव रखीं। इस परियोजना को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने तमाम प्रयासों के बाद भी स्वीकृति प्रदान नहीं की। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सरकार में बैठने के साथ ही इस परियोजना को स्वीकृति प्रदान की। जिसका आज विधिवत भूमि पूजन ही नहीं हुआ बल्कि काम प्रारंभ कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 28 गांव के किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी और यह क्षेत्र अब हरियाणा और पंजाब की तर्ज फसल उत्पादन कर सकेगा। राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने उदबोधन में कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता के साथ धोखा करने वाले मुख्यमंत्री को सड़क पर लाने का कार्य सिंधिया परिवार करता है उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए कै. राजमाता सिंधिया, उनके पिता स्व. माधवराव सिंधिया ने हमेशा जनता की भलाई के लिए कार्य किए हैं। सिंधिया परिवार का सदैव लक्ष्य जनसेवा का रहा है राजनीति लक्ष्य पूर्ति का एक माध्यम हैं। कांग्रेस पार्टी के बैनर तले 20 वर्ष से लगातार जनता की और इस क्षेत्र की आशा और अभिलाषा को पूरी करने के लिए तत्पर रहे हैं। उन्होंने 15 साल विपक्ष में रहते हुए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष पोहरी क्षेत्र की समस्या को न केवल रखा बल्कि विकास और प्रगति को गति भी दिलाई। मंचीय उदबोधन से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पीडब्ल्यूडी मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने सरकुला डेम परियोजना का भूमि पूजन एवं वहां निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जेसीबी मशीन से कार्य प्रारारंभ कराया। तत्पश्चात उक्त सभी नेता महाविद्यालय परिसर स्थित मंच पर जनता के बीच पहुंचे जहां उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुख्यजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने दिया व आभार व्यक्त पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि पोहरी क्षेत्र के विकास का नया अध्याय प्रारंभ होने जा रहा हैं। पैसे के अभाव में क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भाजपा की मोदी व प्रदेश सरकार 2023 तक प्रदेश के एक भी व्यक्ति को बिना पक्की छत के नहीं रहने देगी। प्रत्येक गरीब को गांव-गांव जाकर चिन्हित करते हुए 16 सितम्बर से 1 रूपए किलो गेंहू दिया जाएगा। दो लाख लोगों को 12 सितम्बर को पक्के घरों की चाबी सौंपी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भाजपा वेरोजगारों को भत्ता नहीं बल्कि नौकरी देने का कार्य करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पांच साल से लगी सरकारी भर्तियों की रोक को हटाते हुए प्रत्येक विभाग में भर्तियां निकाल कर बेरोजगारों को नौकरी देने का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 50400 आदिवासी महिलाओं को आहार अनुदान की राशि के रूप में एक हजार रूपए की राशि ई क्लिक के माध्यम से जारी की। उक्त राशि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पिछले 9 माह से जारी नहीं की थी। उक्त 9 माह की राशि आदिवासी महिलाओं के खाते में सीधी पहुंचाई गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता से आग्रह किया कि क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए उन्हें मुख्यमंत्री बने रहना देखना चाहते हैं तो वह आगे आने वाले उप चुनाव में भाजपा को यहां से विजयी बनाना होगा।
वॉक्स:-
ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने उस समय मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए जिस समय राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर उदबोधन देने के लिए खड़े हुए। तमाम प्रयासों के बाद भी उक्त कार्यकर्ता नारे लगाने से बंद नहीं हुए तभी केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने खड़े होकर कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार उनके साथ हैं और उनकी जायज मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ बैठकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उपस्थित ओबीसी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को अवश्य पूरा करने का प्रयास करेंगे।
वॉक्स:-
पोहरी क्षेत्र में बरकरार हैं प्रहलाद भारती की लोकप्रियता
सरकुला डेम परियोजना का भूमि पूजन करने पोहरी पधारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य नेताओं के साथ मंच पर मौजूद पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती का जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाम से संबोधित किया वैसे ही हजारों की संख्या में उपस्थित जनता ने तालियों के साथ पूर्व विधायक प्रहलाद भारती का स्वागत किया। भले ही वो 2018 के आम चुनाव में पोहरी से पराजित हो गए, लेकिन उनकी छवि और लोकप्रियता जनता के बीच आज भी कम नहीं हुई। मंच से तमाम नेताओं ने उदबोधन दिए लेकिन जनता ने ताली बजाकर किसी भी नेता का उतना अभिववादन नहीं किया जितना पूर्व विधायक प्रहलाद भारती मंच से बोलने के लिए खड़े हुए उस समय उनका जनता द्वारा तालीबाजार अविवादन किया गया। पूर्व विधायक द्वारा पोहरी क्षेत्र के विकास के लिए जितने काम अभी तक किसी विधायक द्वारा नहीं किए जितने उनके द्वारा दस साल में किए गए थे। सरकुला डेम परियोजना की कागजों में आधार शिला रखने का काम उन्हीं के द्वारा किया गया था। जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया।
0 Comments