Ticker

6/recent/ticker-posts

61 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए


61 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए
मगरौनी। मध्य प्रदेश तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष के.के. भार्गव, राज्य कर्मचारी संघ के भागचंद आर्य, डीके माहेश्वरी, आरके माथुर, शैतान रावत, वरिष्ठ शिक्षक बीएस जोशी, कर्मचारी कांग्रेस के नेता ओपी पाठक, रामप्रकाश झा आदि अनेक कर्मचारियों ने चुनाव आयोग से मांग की हैं कि 61 वर्ष से अधिक उम्र के शासकीय कर्मचारियों को उप चुनाव की ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। क्योंकि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी वृद्धावस्था में ही जल्दी अधिक उम्र के नागरिकों को पकड़ती हैं। कर्मचारी नेताओं ने चुनाव आयोग से कहा है कि कर्मचारियों की जानकारियों के साथ जन्म दिनांक का कॉलम भी रखा जाए। इधर सीनियर कर्मचारियों ने मानव अधिकार आयोग से भी मांग की हैं कि हमको 40 वर्ष हो गए सेवा करते कोई प्रमोशन नहीं मिला और वृद्धावस्था में भीड़ भाड़ इलाके में हमारी ड्यूटी लगा दी जाती हैं जिससे हमारी जान को खतरा हैं। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments