Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कांग्रेस प्रबंध समिति की बैठक 5 सितम्बर को


जिला कांग्रेस प्रबंध समिति की बैठक 5 सितम्बर को
शिवपुरी ब्यूरो। जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी की नवगठित जिला प्रबंध समिति की प्रथम बैठक प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पोहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री  राजकुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला कांग्रेस अध्य्क्ष पं. प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
जानकारी देते हुए जिला प्रबक्ता विजय चौकसे ने बताया कि यह बैठक ए.बी. रोड गुना बायपास चौराहा पर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। जिसमें जिला प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी तथा करैरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र के समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एबं सहयोगी मोर्चा संगठन सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई,तथा काँग्रेस के समस्त बिभागों/सेल के जिला अध्यक्ष सहित शिवपुरी शहर में निवासरत प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी एबं पूर्व विधायकगण को बैठक में आमंत्रित किया गया है। आगामी माह में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेकर चुनावी रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। अत: समस्त  आमंत्रित सदस्य दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित होंने का कष्ट करें।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments