Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा सभी 27 सीटों पर जीतेगी उपचुनाव: केन्द्रीय मंत्री तोमर

भाजपा सभी 27 सीटों पर जीतेगी उपचुनाव: केन्द्रीय मंत्री तोमर 
-उपचुनाव में बसपा का लडऩा उसका अधिकार
शिवपुरी ब्यूरो। करैरा और पोहरी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ शिवपुरी आए केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने होटल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा किया है। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ने 27 में से 26 सीटों पर जीत का दावा किया है तो ऐसे में किसका दावा सही माना जाए। इसके जबाव में मंत्री श्री तोमर ने कहा कि इसका जबाव मैं क्या दे सकता हूं। सबके अपने-अपने दावे हंै, फैसला आप करें। होटल में केन्द्रीय मंत्री तोमर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने शिवपुरी, पिछोर और कोलारस के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया तथा उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए जुट जाने का आव्हान किया। 
पत्रकारों ने श्री तोमर से पूछा कि सामान्य तौर पर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी मैदान में नहीं होती है। लेकिन इस बार बसपा सभी 27 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। क्या इसका फायदा भाजपा को मिलेगा। इसके जबाव में श्री तोमर ने कहा कि फायदा किसे मिलेगा। इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। जहां तक चुनाव लडऩे का सवाल है तो सभी दलों को चुनाव लडऩे का अधिकार है। पत्रकारों ने श्री तोमर से पूछा कि सिंधिया ने कर्ज माफी और अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण का मुद्दा कंाग्रेस सरकार द्वारा हल न करने के कारण पार्टी छोड़ी थी। लेकिन अब भाजपा में शामिल होने के बाद वह इन मुद्दों को नहीं उठा रहे हैं। इस पर  श्री तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार इन मुद्दों पर काम कर चुकी है और काम कर रही है। श्री तोमर से यह भी पूछा गया कि सिंधिया के नेतृत्व में जिन 22 विधायकों ने विधायक पद से इस्तीफा दिया और वह भाजपा में शामिल हुए उन्हें जनता का मेंडेट लिए बिना क्यों मंत्री बनाया गया तो श्री तोमर ने इस सवाल का कोई जबाव नहीं दिया। 
बाक्स
कोरोना पीरियड में रोजगार उपलब्ध कराने के  लिए 1 लाख करोड़ आबंटित 
केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक सवाल के जबाव में बताया कि कोरोना पीरियड में मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण योजना के तहत एक लाख करोड़ रूपया आबंटित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास पैसा रहे इसके लिए 20 करोड़ 65  लाख महिलाओं को 500-500 रूपए के मान से 31 हजार करोड़ रूपया दिया गया है। 17 हजार किसानों को किसाना बीमा योजना का पैसा वितरित किया गया है। देश के उन 6 राज्यों में जिनमें मध्यप्रदेश भी है। जिनमें प्रवासी मजदूर हैं, उनके रोजगार के लिए भी योजनाएं बनाई गई हैं। 
वॉक्स:-
शिवपुरी में ओवीसी आंदोलनकारियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी। इस समय की सबसे बड़ी खबर जिला मुख्यालय से आ रही है जहाँ ओवीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जानकारी के मुताबिक ओवीसी समाज के लोगों को कोतवाली थाने ले जाया गया है जहां उनको गिरफ्तार किया गया। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments