पति ने पत्नी की काटी नाक
शिवपुरी ब्यूरो। सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम चांड मेें पति ने अपनी पत्नी की नाक काट दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार भूरी पत्नी संतकुमार आदिवासी (19) निवासी ग्राम चांड ने बताया कि 22 अगस्त को दोपहर के समय उसका पति आया और बिना बात के गाली-गलौंज करने लगा। जब गाली देने से मना किया तो उसने जेेब से ब्लेड निकाली और मेरी नाक पर बार कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना के बाद भूरी सतनबाड़ा थाने आई और मामले में केस दर्ज करवाया।
0 Comments