Ticker

6/recent/ticker-posts

आभूषण चुराने वाली दो महिलाओं को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार

आभूषण चुराने वाली दो महिलाओं को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार
-माल बरामद मामला थाना बैराड़ का
बैराड़ नि.प्र.। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों हुई एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से चोरी करने वाली महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की हैं। बैराड़ टीआई सतीश सिंह चौहान को मुखबिर सूचना मिली की चोरी करने वाली महिलाएं ग्वालियर की रहने वाली हैं तब 30 अगस्त को थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा एक टीम उनि अरविंद चौहान, उनि नितिन भार्गव, प्रधान आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक प्रेम सिंह, सुमित सेंगर, महिला आरक्षक सपना नामदेव को ग्वालियर रवाना किया गया।
कल रात में कई जगहों पर पतारसी करने के बाद पता चला कि चोरी करने वाली उक्त महिलाओं में एक महिला थाना बहोड़ापुर के सीलनगर में रहती है तब थाना प्रभारी द्वारा उक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान सीलनगर में पहुंचकर महिला की तलाश की गई, तो महिला मिली और महिला से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मनोरमा उर्फ कंचों बाई पत्नी राजू उर्फ राजेंद्र जाटव उम्र 40 साल निवासी सीलनगर बहोड़ापुर ग्वालियर का होना बताया, अपराध के बारे में पूछताछ की गई तो उसने अपनी एक साथी महिला आरोपिया के साथ जुर्म करना स्वीकार किया बाद महिला आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी टॉक्स विधिवत बरामद किए और महिला को गिरफ्तार किया गया, बाद आरोपिया मनोरामा की निशादेही पर उसके साथी महिला आरोपी देवी पत्नी कमल किशोर जाटव उम्र 38 साल निवासी तृप्तिनगर, थाना थाटीपुर ग्वालियर को तलाश कर विधिवत गिरफ्तार किया गया, बाद आरोपिया से अपराध के बारे में पूछताछ की तो उसने भी अपना जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी किए हुए 1 जोड़ी सोने के सुई धागा बरामद किए। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक सतीश चौहान, उनि अरविंद चौहान, उनि नितिन भार्गव, प्रधान आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक प्रेम सिंह, सुमित सेंगर एवं महिला आरक्षक सपना नामदेव की सराहनीय भूमिका रही।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments