Ticker

6/recent/ticker-posts

पचावली अनंतपुर के बीच में स्थित सिंध नदी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त

पचावली अनंतपुर के बीच में स्थित सिंध नदी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त 
- प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे दोनों ओर से वाहनों का आवागमन रोका
कोलारस नि.प्र.। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले पचावली अनंतपुर के बीच में  स्थित सिंध नदी का पुराना पुल रविवार की दोपहर क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि पास में नए पुल का निर्माण काफी लंबे समय से चल रहा है। ठेकेदार की हीलाहवाली के कारण पिछले चार साल में पुल का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका हैं। जबकि अशोकनगर ईशागढ़ रोड़ टोल बसूलने का कार्य प्रारंभ हैं। इस बात का विरोध स्थानीय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के कर्ताधर्ताओं के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी हैं। लेकिन अब देखना यह हैं कि पचावली का पुराना पुल छतिग्रस्त हो जाने से अवागमन भी टूट गया हैं। ऐसी स्थिति में कंपनी क्या पुल का निर्माण कार्य तेज गति से करेगी या फिर आम जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी। 
जानकारी के अनुसार अशोक नगर ईशागढ़ रोड़ पर स्थित सिंध नदी पर बने पुराना पुल अत्याधिक बारिश हो जाने के कारण सिंध नदी ऊफान पर होने के कारण पुराना पुल क्षतिग्रस्त होने की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे कोलारस एसडीएम गणेश जयसवाल, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, थाना प्रभारी संजय मिश्रा तहसीलदार अखिलेश शर्मा, लुकवासा चौकी प्रभारी नीरज राणा ने मौके पर पहुंचे और पुल के दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों मोटरसाइकिल सवारों पैदल आने वाले राहगीरों को दोनों साइड रोक दिया गया। हमारे संवाददाता ने मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि नसेनी मंगवा कर नए पुल पर से  राहगीरों को निकाला जाएगा जब तक पुराने पुल की मरम्मत नहीं होती तब तक दोनों साइडों पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे सिंध नदी के क्षतिग्रस्त हुए पुल के दोनों और ग्रामीण जनों की भीड़ एकत्रित हो गई अनंतपुर पचावली के बीच में स्थित सिंध नदी के क्षतिग्रस्त हुए पुल के दोनों और लुकवासा चौकी के पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं लुकवासा चौकी प्रभारी नीरज राणा भी मौके पर मौजूद रहे। उनके साथ में प्रधान आरक्षक बृजेश देवरिया आरक्षक रविंद्र रावत बलराम  मोगिया  चौकीदार यहां पर मौजूद रहे और दोनों और से आने जाने वाले बाइक सवार से  लेकर वाहनों को रोक दिया गया है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments