Ticker

6/recent/ticker-posts

करैरा व अमोला पुलिस ने पकड़े डस्ट व रेत से भरे डम्फर

करैरा व अमोला पुलिस ने पकड़े डस्ट व रेत से भरे डम्फर
-माईनिंग विभाग को सौंपे कार्यवाही हेतु
करैरा नि.प्र.। जिले की करैरा एवं अमोला थाना पुलिस ने डस्ट एवं अवैध रेत से भरे डम्फरों को पकड़कर उनकी रॉयलटी के दस्तावेज चैक की गए लेकिन रेत दोपहर तक इन डम्फरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब संवाददाता ने सिकरवार जी से फोन पर चर्चा की तो उनका कहना हैं कि हमने सारे प्रकरण माईनिंग विभाग को सौंप दिए हैं उनके द्वारा कार्यवाही की जाएगी। जप्त किए गए डम्फर इस प्रकार हैं। एमपी 07 एचबी 4822 सफेद पीला हाईबा, एमपी 33 एच 1482 पीला डम्फर, एमपी 07 एचबी 4831 सफेद पीला हाईबा, एमपी 33 एच 2237 सफेद नीला हाईबा, एमपी 07 जीए 5745 पीला डम्फर, एमपी 07 जीए 5286 सफेद पीला डम्फर, एमपी 07 जीए 4395 पीला कत्थई डम्फर इन सभी डम्फरों में डस्ट भर कर लाई जा रही थी। वहीं एक डम्फर रेत से भरा हुआ पाया गया जिसका क्रमांक एमपी 07 एचबी 1214 बताया गया हैं। ये करेरा के 2 डम्फर ओर एक ट्रैक्टर पकड़ा गया हैं। जिन पर कोई नम्बर भी नहीं हैं। जिनको करैरा थाने में रखबा दिया गया हैं। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments