वनस्थली होटल से चोरी बलेनो चोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार
-होटल में ही रूके थे कार चोरी के आरोपी
शिवपुरी ब्यूरो। शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली वनस्थली होटल से बीती रोज अज्ञात चोरों द्वारा सफेद रंग की बलेनो कार क्रमांक एमपी 33 सी 6534 को वनस्थली होटल के सामने खड़ी कर चाबी होटल मैनेजर के काउंटर पर रख दी थी, सुबह जब होटल मैनेजर ने फोन करके बताया कि तो पता चाल कार होटल के सामने नहीं है कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस सूचना पर से थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 310/20 धारा 379, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपियों एवं चोरी गई कार की तलाश जुट गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने होटल एवं शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि रात्रि में होटल में रुके ग्राहकों द्वारा उक्त बलेनो कार को होटल काउंटर से गाड़ी की चाबी उठाकर चोरी कर ले गए हैं, उक्त आरोपी जेस्ट कार क्रमांक एमएच 43 बीजी 8674 से आए थे और उक्त बलेनो कार को चोरी कर ले गए हैं, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की कार को ट्रेस करते हुए पता किया, कि उक्त कार एग्रो सॉल्वेंट तरफ देखी गई है, पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों रमेश पुत्र घनसिंह सोनार थापा उम्र 30 साल निवासी हाउस नंबर 234/12, तलावली घंसौली नवी मुंबई थाणे सुनील पुत्र तारूनंदू जाधव उम्र 22 साल निवासी ग्राम तलावली थाना रवाड़े जिला ठाणे, मोहम्मद हसन पुत्र इरशाद सिद्दीकी उम्र 20 साल निवासी कोपरखैरना, सेक्टर 11 नवी मुंबई गणेश उर्फ गन्या पुत्र विठ्ठलदास जी परिष्कर उम्र 30 साल निवासी ग्राम रोहट तालुका पुसद थाना खंडाला जिला यवतमाल, हाल निवासी कोपरखैरना रेलवे स्टेशन रोड कोपरखैरना को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी गई बलेनो कार विधिवत बरामद की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव, उनि सुरेंद्र सिंह यादव, उनि अनुपम मिश्रा, सउनि आबिद खान, आरक्षक नरेश, लालू, देवेंद्र, रामजी, भूपेंद्र, रघुवीर और ऊदल की सराहनीय भूमिका रही। भीड़ न करें,सामाजिक दूरी बनाए रखें आवश्यक रूप से मास्क लगाए।
-होटल में ही रूके थे कार चोरी के आरोपी
शिवपुरी ब्यूरो। शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली वनस्थली होटल से बीती रोज अज्ञात चोरों द्वारा सफेद रंग की बलेनो कार क्रमांक एमपी 33 सी 6534 को वनस्थली होटल के सामने खड़ी कर चाबी होटल मैनेजर के काउंटर पर रख दी थी, सुबह जब होटल मैनेजर ने फोन करके बताया कि तो पता चाल कार होटल के सामने नहीं है कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस सूचना पर से थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 310/20 धारा 379, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपियों एवं चोरी गई कार की तलाश जुट गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने होटल एवं शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि रात्रि में होटल में रुके ग्राहकों द्वारा उक्त बलेनो कार को होटल काउंटर से गाड़ी की चाबी उठाकर चोरी कर ले गए हैं, उक्त आरोपी जेस्ट कार क्रमांक एमएच 43 बीजी 8674 से आए थे और उक्त बलेनो कार को चोरी कर ले गए हैं, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की कार को ट्रेस करते हुए पता किया, कि उक्त कार एग्रो सॉल्वेंट तरफ देखी गई है, पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों रमेश पुत्र घनसिंह सोनार थापा उम्र 30 साल निवासी हाउस नंबर 234/12, तलावली घंसौली नवी मुंबई थाणे सुनील पुत्र तारूनंदू जाधव उम्र 22 साल निवासी ग्राम तलावली थाना रवाड़े जिला ठाणे, मोहम्मद हसन पुत्र इरशाद सिद्दीकी उम्र 20 साल निवासी कोपरखैरना, सेक्टर 11 नवी मुंबई गणेश उर्फ गन्या पुत्र विठ्ठलदास जी परिष्कर उम्र 30 साल निवासी ग्राम रोहट तालुका पुसद थाना खंडाला जिला यवतमाल, हाल निवासी कोपरखैरना रेलवे स्टेशन रोड कोपरखैरना को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी गई बलेनो कार विधिवत बरामद की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव, उनि सुरेंद्र सिंह यादव, उनि अनुपम मिश्रा, सउनि आबिद खान, आरक्षक नरेश, लालू, देवेंद्र, रामजी, भूपेंद्र, रघुवीर और ऊदल की सराहनीय भूमिका रही। भीड़ न करें,सामाजिक दूरी बनाए रखें आवश्यक रूप से मास्क लगाए।
0 Comments