Ticker

6/recent/ticker-posts

हिन्दू नहीं चेता तो सनातन धर्म की हानि होगी: लालजी शर्मा


हिन्दू नहीं चेता तो सनातन धर्म की हानि होगी: लालजी शर्मा
मगरौनी नि.प्र.। ग्वालियर से पधारे हिन्दू महासभा के संगठन मंत्री लालजी शर्मा ने कहा कि अगर हिन्दू समाज जागृत नहीं हुआ तो सनातन संस्कृति को ठेस पहुंच सकती हैं। वंदिल बगिया में सभा लेते हुए हिन्दू युवाओं के समक्ष संभागीय अध्यक्ष लालता प्रसाद मिश्रा, संगठन मंत्री राजीव मिश्रा, राहुल मिश्रा, के.के भार्गव, रवि मिश्रा, विकास बाथम, मयंक भार्गव, शिवा जैन, वैभव भार्गव तथा बहुतायत संख्या में हिन्दू सभा के युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष एनके मिश्रा ने कहा कि आज कोरोना के कारण प्रशासन की आज्ञा मानते हुए हिन्दू समाज ने मगरौनी में 14 विमान नहीं निकाले। हिन्दू समाज प्रशासन की हर अज्ञात मानने को तैयार रहता हैं, हिन्दूओं के देश में हिन्दुओं के विमान न निकलना हिन्दुओं के लिए दुर्भाग्य हैं। इसीलिए हम हिन्दुओं को जागृत हो जाना चाहिए। जितने भी हिन्दू संगठन हैं। उनकी आवाज का खुले दिल से समर्थन करना चाहिए। इस अवसर पर नरवर हिन्दू सभा के अध्यक्ष तथा पत्रकार संतोष शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंशिग का विशेष ध्यान रखा गया।  

Post Navi

Post a Comment

0 Comments