Ticker

6/recent/ticker-posts

होम आइसोलेशन वाले लोगों पर रखें निगरानी:जिलाधीश

होम आइसोलेशन वाले लोगों पर रखें निगरानी:जिलाधीश
-कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से कराएं पालन
शिवपुरी ब्यूरो। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने क्षेत्रवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। नोडल के साथ सहायक नोडल भी नियुक्त किए हैं। बीते रोज सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि होम आइसोलेशन वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखें। इसमें पुलिस, प्रशासन व चिकित्सकों की टीम समन्वय बनाकर काम करें। ग्राम पंचायत सचिव व पटवारी की ड्यूटी लगाएं।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि जिले में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इससे बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराएं। अगर लोग मास्क नहीं पहनते हैं तो चालान की कार्यवाही करें। साथ ही उन्हें मास्क प्रदान करें लेकिन यह भी ध्यान रखें कि अनावश्यक तौर पर किसी भी व्यक्ति को परेशान ना होना पड़े। उन्होंने कहा है की पॉजिटिव केस वाले व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री वाले लोगो को होम आइसोलेट कर सकते हैं। उन्हें घर में क्वॉरेंटाइन करें साथ ही घर में रहने के लिए समझाइश दें। उन्होंने कहा है कि होम क्वॉरेंटाइन वाले लोगों के घर के बाहर नोटिस चस्पा करना है। साथ ही उन लोगों से प्रपत्र भरवाना है। बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी और चिकित्सकों की टीम से कहा है कि इस दौरान सभी स्वयं की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। सावधानी बरतते हुए काम करें।
वॉक्स:-
कोरोना बुलेटिन,एक ही परिवार के 11 सहित आज 24 पॉजीटिव, टोटल 992 पॉजीटिव
शिवपुरी। जिले में कोरोना की रफ्तार बुलेट ट्रेन की तरह तेज चल रही है। इसे रोकने का प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है। परंतु यह रूकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज जिले में मेडीकल कॉलेज से प्राप्त जांच रिपोर्ट में 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। जिसमें सबसे अहम बात यह है कि इन 24 में 11 लोग एक ही परिवार के है। जो फतेहपुर पर निवासरत है।
आज जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें 1 जनपद नरवर,1 टीव्ही टावर रोड,1 इंद्रा कॉलोनी,11 फतेहपुर,1 मीट मार्किट,1 पुलिस लाइन,1 महल कॉलोनी, 3 लुहारपुरा ,1 भारतीय स्टेट बैंक गुरुद्वारा, 1 अमोलपटा,1 भोडन,1 काफर है। इल 24 पॉजीटिवों के सामने आने के बाद शिवपुरी में पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढकर 992 पर पहुंच गई है। जिसमें से अभी तक 612 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके है। जिला चिकित्सालय के रिकॉर्ड के अनुसार शिवपुरी में कोरोना से 7 मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अन्य सभी जगहों स्थानों के साथ शिवपुरी जिले में कोरोना से 13 मौंत हो गई है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments