नदी किनारे जमीन में मिला नर कंकाल
- युवक की हत्या कर जमीन में शव गाडऩे की आशंका
करैरा नि.प्र.। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नदी के किनारे जमीन में गड़ा हुआ एक नर कंकाल मिला हैं। उक्त नरकंकाल शिनाख्त करण सिंह पाल के रूप में की जा रही हैं। बताया गया हैं उक्त युवक के गुम होने की रिपोर्ट 16 जुलाई को करेरा थाने में गुमशुदी दर्ज कराई थी। तभी से वह गायब था। आज जब करैरा पुलिस इस कंकाल के बारे में जानकारी मिली तो तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को निकलवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं और मामले की विवेचना में पुलिस जुट गई हैं।
0 Comments