Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधिया ने कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार को सड़क पर ला दिया: विवेक शेजवलकर

सिंधिया ने कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार को सड़क पर ला दिया: विवेक शेजवलकर
-क्षेत्र के विकास और जनता की समस्या समाधान के लिए मैंने विधायक पद से दिया इस्तीफा: सुरेश धाकड़
-हमारा  संगठन कार्यकर्ता आधारित दल है: राजू बाथम
-हमारी पहचान व्यक्ति से नहीं विचार और संगठन से है: प्रहलाद भारती
शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी की चुनाव की दृष्टि से पोहरी विधानसभा की बैठक राधिका पैलेस पोहरी में आयोजित की गई जिसमें भाजपा सांसद विवेक शेजवलकर ने कमलनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ज्योतिराज सिंधिया ने कमलनाथ सरकार से वादे पूरे करने की बात कहीं लेकिन कमलनाथ सरकार ने जब उन्हें ही सड़क पर उतरने की चुनौती दे दी तो सिंधिया ने कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार को सड़क पर ला दिया इसलिए अबे कांग्रेसी आंखों की किरकिरी बने हुए हैं  श्री शेजवलकर ने कहा कि यह उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है पोहरी में पिछले 10 वर्षों में जो विकास पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने किया था उस को गति देने के लिए इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताना है और परी को विकास की मुख्यधारा से जोड़े रखना है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि जिन विधानसभा में चुनाव होने जा रहे हैं उनमें 2 विधानसभा शिवपुरी जिले की भी शामिल है हमारा  संगठन कार्यकर्ता आधारित दल है जो कि विचार के लिए कार्य करता है उन्होंने कहा चुनाव जीतने का मुख्य आधार हमारा पोलिंग बूथ है जहां हमें अपनी पूरी शक्ति के साथ चुनाव प्रबंधन को मजबूत करना है ताकि चुनाव के समय हमें किसी भी प्रकार की कठिनाइयां ना हो।
राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ ने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादों के दम पर सरकार तो बना ली थी लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक भी वादा पूरा नहीं किया और जब भी क्षेत्र के विकास के लिए उनसे समय मांगने की कोशिश की तो वह समय भी नहीं देते थे क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के लिए मैंने विधायक पद से इस्तीफा दिया और राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के लिए पूरे समर्पण के साथ सेवा करूंगा यही मेरा दृढ़ संकल्प है।    
विधानसभा संयोजक पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने कहा कि हमारी पहचान व्यक्ति से नहीं विचार और संगठन से है जिले की दोनों विधानसभा में जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है वह अपने दायित्व का पूरा निर्वाह करते हुए बुथ केंद्रों पर प्राण प्रण से जुड़कर भाजपा को जिताने के लिए कमर कसे यही संकल्प हमारे लिए होगा। पोहरी में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कोर कमेटी एवम,चुनाव प्रबन्धन समिति  और सेक्टर प्रभारी,सह सेक्टर प्रभारियों की बैठक का संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से विवेकनारायण शेजवलकर  सांसद ग्वालियर, सुरेश राठखेड़ा राज्यमंत्री,राजू बाथम जिलाध्यक्ष ,प्रहलाद भारती, तूफान सिंह मीणा , केशव सिंह तोमर, पृथ्वीराज सिंह, अशोक खंडेलवाल, हरवीर सिंह रघुवशी, दिलीप मुदगल,विवेक पालीवाल,मण्डल अध्यक्ष जसपाल बैश,शिवकुमार धाकड़, दिनेश जाटव ,डॉ तुलाराम यादव ,रामबाबू मंगल,रामपाल रावत ,हाकिम यादव,राजेन्द्र पिपलौदा, आकाश शर्मा ,सतीश योगी,विनोद जैन, नरोत्तम रावत,मनीष बंसल,शुभम मुदगल, डॉक्टर हरिशंकर धाकड़, मुरारीलाल वर्मा, विनोद जैन, जीतू धाकड़,भवानी शंकर धानुक, लल्ला भार्गव, मिश्री जाटव ,केशव धाकड़, आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments