पहली बारिश में सड़कें हुई बदहाल,लोग हुए परेशान
करैरा नि.प्र.। करैरा नगर में 1 से लेकर 15 वार्ड हैं इन वार्डों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है पहली बरसात में सड़क के दोनों तरफ नाली ना होने से पानी भर जाता है जिससे आमजन के साथ-साथ वार्ड वासी खासे परेशान होते हैं साथ ही इन गलियों में गंदे पानी निकलने से यह पानी लोगों के घरों तक घुस जाता है जिससे संक्रमित बीमारियां फैल रही हैं करेरा क्षेत्र के नई तहसील के सामने स्थित वार्ड क्रमांक 13 है जो तहसील से मात्र 100 मीटर पर स्थित है जिसकी हालत तो यह है कि इस वार्ड में काफी मात्रा में सड़क पर पानी भरा रहता है जिसके चलते वहां आम लोग को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं गौरतलब है कि क्षेत्र में बारिश के आते ही क्षेत्र के आसपास की सफाई एवं बरसात की कार्यकाल में पाइप लाइन की खुदाई के चलते लोगों के घरों के आसपास गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे पानी भर जाता है वहीं उनकी गड्ढों में लाल मिट्टी एवं कंक्रीट डालने की वजह से ही लोगों को दलदल का सामना करना पड़ रहा है वार्ड के संतोष शर्मा (शिक्षक) नीरज मिश्रा, रामनरेश तिवारी, रघुवीर शरण तिवारी,उमेश गुप्ता सहित संख्या में लोगों ने इस समस्या के लिए संबंधित विभाग से शिकायत की इसके बावजूद भी कोई कार्य होने से लोगों में भारी रोष है।
0 Comments