विघ्रहर्ता के स्वागत में उमड़ा शहर, घर-घर हुई श्रीजी की स्थापना
-सार्वजनिक स्थानों पर नहीं सजे पांडाल, झांकियां भी नहीं लगेंगी
शिवपुरी ब्यूरो। गणेश चर्तुथी के अवसर पर शहर में बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। भगवान गणेश के स्वागत के लिए सुबह से ही आकाश से बारिश की फुहारें के बीच विघ्रहर्ता के स्वागत में शहर उमड़ पड़ा है। बाजारों में काफी चहल-पहल रही और भगवान गणेश की प्रतिमाएं खरीदकर भक्तगणों द्वारा घरों पर स्थापना की गई। वर्षो से गणेश चर्तुथी से शुरू होकर अनंत चौदस तक चलने वाला यह उत्सव इस वर्ष कोरोना के कारण विस्तृत रूप में नहीं मनाया जाएगा। शासन की गाईडलाईंस के अनुसार घरों पर ही भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाएं स्थापित कर उनकी पूजन आराधना करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर लगने वाले पांडालों और झांकियां पर रोक लगाई गई हैं। जिससे भीड़ भाड़ एकत्रित न हो सके।
पिछले कुछ दिनों से बाजारों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री प्रांरभ हो गई थी और सुबह से दुकानों के आगे और ठेलों पर मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाएं खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई थी। लोगों ने श्रीजी की स्थापना के लिए पूजन सामग्री की खरीददारी की और शुभ मुर्हुत मेें श्रीजी की स्थापना कर भगवान विघ्रहर्ता से कोरोना जैसी महामारी को दूर करने की प्रार्थना की। इस वर्ष सार्वजनिक स्थलों पर लगने वाले पांडाल नहीं सजाए गए। हालांकि मंदिरों में आकार्षक लाईङ्क्षटंग के साथ भगवान गणेश की छोटी-छोटी प्रतिमांए स्थापित की गईं। मंदिरों में भगवान के दर्शनों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना अनिवार्य रहेगा। वहीं मास्क लगाकर भक्तों को मंदिरों में भगवान के दर्शनों के लिए प्रवेश दिए जाने का प्रशासन का आदेश है।
-सार्वजनिक स्थानों पर नहीं सजे पांडाल, झांकियां भी नहीं लगेंगी
शिवपुरी ब्यूरो। गणेश चर्तुथी के अवसर पर शहर में बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। भगवान गणेश के स्वागत के लिए सुबह से ही आकाश से बारिश की फुहारें के बीच विघ्रहर्ता के स्वागत में शहर उमड़ पड़ा है। बाजारों में काफी चहल-पहल रही और भगवान गणेश की प्रतिमाएं खरीदकर भक्तगणों द्वारा घरों पर स्थापना की गई। वर्षो से गणेश चर्तुथी से शुरू होकर अनंत चौदस तक चलने वाला यह उत्सव इस वर्ष कोरोना के कारण विस्तृत रूप में नहीं मनाया जाएगा। शासन की गाईडलाईंस के अनुसार घरों पर ही भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाएं स्थापित कर उनकी पूजन आराधना करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर लगने वाले पांडालों और झांकियां पर रोक लगाई गई हैं। जिससे भीड़ भाड़ एकत्रित न हो सके।
पिछले कुछ दिनों से बाजारों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री प्रांरभ हो गई थी और सुबह से दुकानों के आगे और ठेलों पर मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाएं खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई थी। लोगों ने श्रीजी की स्थापना के लिए पूजन सामग्री की खरीददारी की और शुभ मुर्हुत मेें श्रीजी की स्थापना कर भगवान विघ्रहर्ता से कोरोना जैसी महामारी को दूर करने की प्रार्थना की। इस वर्ष सार्वजनिक स्थलों पर लगने वाले पांडाल नहीं सजाए गए। हालांकि मंदिरों में आकार्षक लाईङ्क्षटंग के साथ भगवान गणेश की छोटी-छोटी प्रतिमांए स्थापित की गईं। मंदिरों में भगवान के दर्शनों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना अनिवार्य रहेगा। वहीं मास्क लगाकर भक्तों को मंदिरों में भगवान के दर्शनों के लिए प्रवेश दिए जाने का प्रशासन का आदेश है।
0 Comments