Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवपुरी में जमकर बरसे बदरा,दूसरी बार खुले मडीखेडा के 6 गेट
शिवपुरी ब्यूरो।  भगवान इंद्रदेव शिवपुरी पर इतने मेहरवान है कि पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं। परंतु आज डोल ग्यारस के दिन शिवपुरी पर इंद्रदेव ने अपनी कृपा जमकर बरसाई। आज पूरे दिन रूक रूक कर दिन भर बारिश होती रही। इस बारिश के साथ ही शिवपुरी जिले में नदी नाले उफान पर है। आज शिवपुरी सहित अशोकनगर इसागढ क्षेत्र में हुई बारिश से सिंध नदी भी उफान पर आ गई। जिसके चलते लबालब भरे मडीखेडा डेम के आज पुन: दूसरी बार फिर 6 गेट खोले गए। इन गेटों के खुलने की सूचना मिलते ही शिवपुरी से सैलानियों ने मड़ीखेडा का लुप्त उठाया। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments