पत्नी ने पति पर दर्ज कराया दहेज प्रताडऩा का मामला
शिवपुरी ब्यूरो। देेहात थाना क्षेत्र के तहत गौेशाला के पास रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज करवाया है। महिला समा बानो ने बताया कि उसकी शादी कालू उर्फ परवेज खान निवासी देवरी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब ठीक चला लेकिन इसके बाद पति उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। जब दहेेज देने से मना कर दिया तो मारपीट की और घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद वह अपने पिता के यहां आई और घटना के बारे में बताया तथा थाने में आकर परवेज खान के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज करवाया।
0 Comments