Ticker

6/recent/ticker-posts

3 लाख की अवैध शराब बरामद

3 लाख की अवैध शराब बरामद
-शिफ्ट कार से कर रहे थे अवैध शराब की तस्करी
करैरा नि.प्र.। बीते रोज क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने समस्त थाना प्रभारीयों को अवैध शराब पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते आज रात्री में करैरा एस डी ओपी जीडी शर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्विफ्ट कार डी एल 3सी बीजे 1470 अवैध शराब से भरी हुई  दिनारा की ओर से आ रही है ।
जिस पर तत्काल एस डी ओ पी द्वारा करैरा थाना प्रभारी मनीष शर्मा को कार्यवाही का निर्देश दिया । इसके बाद कुछ ही देर बाद मुखबिर द्वारा बताई गई कार चैकिंग पॉइंट तक आ गई । जिसे पुलिस ने रोका जब तक चालक उसमें से भाग खड़ा हुआ । वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 8 पेटी बीयर, 10 पेटी सफेद प्लेन मदिरा मिली जिसे जब्त कर थाने ले आये । जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 3 लाख 14 हजार रुपये बताई गई । इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका सहायक उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह , आरक्षक सोनू पांडे एवं सैनिक सुघर सिंह की रही।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments