खेत पर काम कर रही महिला के साथ छेडख़ानी
शिवपुरी ब्यूरो। दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम सहरया में खेत पर काम कर रही एक 34 वर्षीय महिला के साथ गांव के एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354 सहित 354(घ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय बबीता (परिवर्तित नाम) सहरया गांव में स्थित अपने खेत पर गई थी। जहां वह भैंसो को सानी चारा खिला रही थी। उसी समय आरोपी टिंकू पुत्र देवप्रसाद राय निवासी सहरया खेत पर आया और उसने पीडि़ता को अकेला देखा और उसे पकड़कर उसके साथ अश£ील हरकतें कर दी। पीडि़ता ने जब चीखना शुरू किया तो आरोपी मौके से भाग गया। बाद में पीडि़ता ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा दी।
0 Comments