कमरे की खिड़की तोड़कर
चोर आभूषण ले गए
शिवपुरी ब्यूरो। खोड़ कस्बे में एक किराना व्यापारी के घर रविवार सोमवार की रात कोई अज्ञात चोर धाबा बोलकर वहां से सोने चांदी के आभूषण व नगदी चुरा ले गए। घटना के समय घर में पति पत्नी दोनों मौजूद थे, जो गर्मी के चलते छत पर सो रहे थे। जिसका फायदा चोर ने उठाया और उनके कमरे की खिड़की तोड़कर घर में घुसकर वहां चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामले मेें प्रकरण कायम कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार श्याम कुमार पुत्र देवलाल गुप्ता रविवार की रात गर्मी अधिक होने के कारण अपनी पत्नी के साथ छत पर जाकर सो गया था। तभी रात के अंधेरे में कोई अज्ञात चोर ने उनके कमरे की खिड़की तोड़ दी और घर में प्रवेश कर गया। जहां से चोर घर मेें रखा सोने का हसार, दो अंगूठी, सोने की चार चूडिय़ा, चांदी की दो जोड़ी पायल, 20 हजार रूपए नगदी और एक सूटकेस ले गया। सोमवार की सुबह जब दम्पत्ति जागे और छत से नीचे उतरकर आए तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। जिससे वह समझ गए कि उनके घर में चोर घुसे थे और तुरंत ही उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।
0 Comments