दिनारा सराफा दुकानदार को गोली मार कर लूटने का प्रयास,घायल दुकानदार झाँसी भर्ती
-साहसी दुकानदर घायल अवस्था मे भी लुटेरों से जब तक भिड़ता ही रहा तब तक वह भागे नही
दिनारा नि.प्र.। दो लुटेरों ने सराफा दुकानदार को ग्राहक वनकर लूटने का किया प्रयास,आभूषण छिनने को लेकर दुकानदार औऱ लुटेरे आपस मे भिड़े लुटेरों ने दुकानदार में गोली मारी,घायल दुकानदार उपचार के लिए झाँसी भर्ती । घटना स्थल का मौका मुआयना करने पहुचे दिनारा थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत सीसीटीव्ही कैमरा के पुटेज निकाल कर लुटेरों की धरपकड़ में जुटे । प्राप्त जानकारी से हरिशंकर पुत्र गोविंदप्रसाद सोनी उम्र 56 वर्ष निवासी दिनारा की सराफा बाजार दिनारा में सराफे की दुकान है । जहाँ पर गुरुवार की अपराह्न करीब 3:30 बजे 2 लुटेरे ग्राहक बन अपाचे बाइक से आये और दुकानदार से सोने के आभूषण खरीदने की कह कर देखने लगे । जब दुकानदार ने आभूषण के बॉक्स आभूषण दिखाने शुरू किए तो लुटेरे अपने लूट के अंदाज में आ गये औऱ हथियार दिखा कर आभूषण का बॉक्स छीनकर भागने लगे तो दुकानदार भी लुटेरों से भिड़ गया । तो लुटेरे ने दुकानदार पर हथियार से फायर झोक दिया जो हरिशंकर के घुटने के करीब लगा फिर भी घायल दुकानदार ने आभूषण का बॉक्स नही छोड़ा और लुटेरों से भिड़ता रहा । इतने में दुकानदार का पुत्र आया तो उस पर भी लुटेरों ने गोली चला दी किंतु वह सुरक्षित बच गया । जब गोली की आवाजें आयी तो अगल,बगल के दुकानदार भी बारी बारी से दौड़ कर आये उन पर भी लुटेरे ने हवाई फायर कर दिए तो अगल,बगल के दुकानदार जान बचाने के चक्कर मे वही रुक गए । घटनाक्रम करीब 5 मिनिट तक चला । घटना स्थल मैन बाजार होने के चलते जब लुटेरों को ज्यादा लोगो की आवक होते दिखी तो वह अपनी बाइक से भागने लगे इधर घायल दुकानदार भी लुटेरो से बराबर भिड़ता रहा । बताया जाता है कि झूमाझपटी में आभूषण दुकान के वहार रोड पर विखर गये तो लुटेरे आभूषणों को रोड पर ही छोड़ कर भाग गए । लुटेरे क्या कुछ लूट कर ले गये यह अभी स्पष्ट नही हो पाया । फिलहाल दिनारा थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत व उनकी टीम सीसीटीव्ही पुटेज के आधार पर लुटेरों की धरपकड़ में जुट गई।
-साहसी दुकानदर घायल अवस्था मे भी लुटेरों से जब तक भिड़ता ही रहा तब तक वह भागे नही
दिनारा नि.प्र.। दो लुटेरों ने सराफा दुकानदार को ग्राहक वनकर लूटने का किया प्रयास,आभूषण छिनने को लेकर दुकानदार औऱ लुटेरे आपस मे भिड़े लुटेरों ने दुकानदार में गोली मारी,घायल दुकानदार उपचार के लिए झाँसी भर्ती । घटना स्थल का मौका मुआयना करने पहुचे दिनारा थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत सीसीटीव्ही कैमरा के पुटेज निकाल कर लुटेरों की धरपकड़ में जुटे । प्राप्त जानकारी से हरिशंकर पुत्र गोविंदप्रसाद सोनी उम्र 56 वर्ष निवासी दिनारा की सराफा बाजार दिनारा में सराफे की दुकान है । जहाँ पर गुरुवार की अपराह्न करीब 3:30 बजे 2 लुटेरे ग्राहक बन अपाचे बाइक से आये और दुकानदार से सोने के आभूषण खरीदने की कह कर देखने लगे । जब दुकानदार ने आभूषण के बॉक्स आभूषण दिखाने शुरू किए तो लुटेरे अपने लूट के अंदाज में आ गये औऱ हथियार दिखा कर आभूषण का बॉक्स छीनकर भागने लगे तो दुकानदार भी लुटेरों से भिड़ गया । तो लुटेरे ने दुकानदार पर हथियार से फायर झोक दिया जो हरिशंकर के घुटने के करीब लगा फिर भी घायल दुकानदार ने आभूषण का बॉक्स नही छोड़ा और लुटेरों से भिड़ता रहा । इतने में दुकानदार का पुत्र आया तो उस पर भी लुटेरों ने गोली चला दी किंतु वह सुरक्षित बच गया । जब गोली की आवाजें आयी तो अगल,बगल के दुकानदार भी बारी बारी से दौड़ कर आये उन पर भी लुटेरे ने हवाई फायर कर दिए तो अगल,बगल के दुकानदार जान बचाने के चक्कर मे वही रुक गए । घटनाक्रम करीब 5 मिनिट तक चला । घटना स्थल मैन बाजार होने के चलते जब लुटेरों को ज्यादा लोगो की आवक होते दिखी तो वह अपनी बाइक से भागने लगे इधर घायल दुकानदार भी लुटेरो से बराबर भिड़ता रहा । बताया जाता है कि झूमाझपटी में आभूषण दुकान के वहार रोड पर विखर गये तो लुटेरे आभूषणों को रोड पर ही छोड़ कर भाग गए । लुटेरे क्या कुछ लूट कर ले गये यह अभी स्पष्ट नही हो पाया । फिलहाल दिनारा थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत व उनकी टीम सीसीटीव्ही पुटेज के आधार पर लुटेरों की धरपकड़ में जुट गई।
0 Comments