Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बैठक में दिए निर्देश, लुधावली गौशाला की व्यवस्थाओं में जल्द किया जाए सुधार

शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बैठक में दिए निर्देश, लुधावली गौशाला की व्यवस्थाओं में जल्द किया जाए सुधार 

शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बैठक में दिए निर्देश, लुधावली गौशाला की व्यवस्थाओं में जल्द किया जाए सुधार पशु कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित शिवपुरी,कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने निर्देश दिए हैं कि पशु चिकित्सालय में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें और पशुओं की देखभाल की जाए। जहां कहीं संसाधनों की आवश्यकता है। उसके लिए प्रस्ताव भेजें। सोमवार को जिला रोगी पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ.एम.के.तमोरी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि पशु चिकित्सालय में जहां बाउंड्रीवॉल नहीं है उसका प्रस्ताव भेजें और बाउंड्रीवाल कराएं। उन्होंने कहा है कि बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही ढंग से किया जाए। बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में ना फेंका जाए। उन्होंने विकासखंड स्तर के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अनुविभाग स्तर पर भी बैठक आयोजित कर ब्लॉक स्तरीय कार्ययोजना पर काम करें। अभी जितनी गौशालाएं तैयार की गई है उनका संचालन सही ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा की शिवपुरी स्थित लुधावली गौशाला में नगर पालिका सीएमओ निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखें। गायों को भूसा, चारा, पानी समय पर मिले। बीमार गायों का समय पर इलाज कराया जाए और उनकी देखभाल की जाए।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments