Ticker

6/recent/ticker-posts

खनन माफियाओं के विरूद्ध की बडी कार्यवाही

खनन माफियाओं के विरूद्ध की बडी कार्यवाही
-बदरवास के बाद कोलारस पुलिस ने की कार्यवाही
शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस अनुविभाग में लगातार सूचना मिल रही थी कि भारी मात्रा में सिंध नदी के घाट से रेत का अवैध रूप से परिवहन जारी हैं। जिस पर से बदरवास और कोलारस थाना प्रभारी द्वारा  कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन से अधिक रेत से भरे वाहन जप्त किए हैं और जप्त किए गए वाहन संचालकों के खिलाफ धारा 151 जाप्ता फौजदारी का प्रकरण दर्ज किया गया हैं। 
बदरवास निरी. मनीष कुमार शर्मा द्वारा अवैध उत्खनन कर्ताओं के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करते हुए   सिंध नदी से रेत लेकर निकलने वाले सभी घाट घुरवार, रिजोदी, लिलवारा, सडबूढ को जेसीबी से खुदवा दिया है और सारे मार्ग बंद कर दिए हैं। इस दौरान जिला खनिज अधिकारी प्रदीप शर्मा भी अपने दल के साथ उपस्थित रहे इनके द्वारा छापामार कार्यवाही की दो ट्रैक्टर चालकों शिवराम पुत्र भरोसा केवट एवं हल्के पुत्र रघुवीर यादव निवासीगण ग्राम सड़ अवैध रूप से रेत भरकर ले जाते हुए मिले, जो पुलिस दल को देखकर रेत फैंक कर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पुलिस दल ने घेरकर पकड़ लिया और दोनों ट्रैक्टरों को जप्त किया गया, अवैध उत्खनन कर्ताओ को सूचना देने वाले धर्मेंद्र केवट एवं हेमंत जाटव को भी पुलिस ने 151 जाब्ता फौजदारी में गिरफ्तार किया, ग्राम छोटी घुरवार पर छापामार कार्रवाई कर एक ट्रैक्टर चालक सनीपाल पुत्र विक्रम सिंह यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम चंदेरा थाना सिरसी जिला गुना को पकड़कर अवैध रूप से रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली जप्त की गई  बदरवास पुलिस टीम ने रात करीब 02:00 बजे मुखबिर की सूचना पर से ग्राम सासर से रेंजाडांग के बीच आम रोड पर लीलैंड डंपर क्रमांक एमपी 33 एच 1474 को रोककर चैक किया तो उसमें बजरी भरी मिली, जिस पर से डंपर को मौके पर ही जप्त कर आरोपी यशपाल पुत्र बेताल सिंह यादव निवासी ग्राम रिजोदी को गिरफ्तार कर धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय कोलारस के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत मैं भेजा गया। यह प्रकरण शिवपुरी जिले में इस वर्ष पंजीबद्ध होने वाला रेत चोरी का पहला प्रकरण है। थाना प्रभारी बदरवास मनीष कुमार शर्मा ने की। वहीं कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनंतपुर पचावली घाट से आज दो ट्रेक्टर और पांच ट्रालियों को पकड़ कर जप्त किया गया हैं। जिससे पूरे कोलारस अनुविभाग में रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई हैं। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments