June 10, 2020
शिवपुरी। आज कोरोना की जांच रिर्पोट शहर को फिर डराने वाली आ रही हैं आज 2 बैंककर्मी सहित 3 लोगों की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं। पॉजीटिव बैंक कर्मियो की हिस्ट्री लगभग साफ हैं कि करैरा में स्थित बैक आफ बडौदा के मैनेजर शनिवार को दतिया आडिट करने गए थे। सोमवार को दतिया के 10 बैंक कर्मियो के पॉजीटिव होने की सूचना आ गई थी। मंगलवार को बैक सील कर इन बैंककर्मियो के सैंपल लिए गए। जिनमें से आज 2 बैंक कर्मी पॉजीटिव आए मामला दूध की तरह साफ हैं। पूरी हिस्ट्री सामने हैं।
लेकिन दो बैंककर्मी के अतिरिक्त जो चिटौरा गांव का आदिवासी कोरोना पॉजीटिव आया हैं उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही हैं। अब शहर में कोरोना के संक्रमण का खतरा बड गया हैं। बताया जा रहा हैं कि यह 52 वर्षीय आदिवासी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही हैं। यह पिछले 1 माह से अपना इलाज सरकारी अस्पताल में करा रहा था। इस कोरोना पॉजीटिव मरीज शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में अपना टीव्ही का इलाज कर रहा था। कल अस्पताल प्रबंधन ने इसका कोरोना सैंपल इस मरीज को अस्पताल से रिलीव कर दिया।
अभी तक सभी मरीजों की एक ट्रेवल हिस्ट्री थी सभी मरीज बहार से संक्रमित होकर आए थे लेकिन यह मरीज शिवपुरी में ही संक्रमित हुआ हैं यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जिला चिकित्सालय से ही संक्रमित हुआ हैं तो शहर के स्वास्थय के लिए यह खबर डराने वाली लग रही हैं। क्यो कि इस मरीज की कोरोना चैन को अब खोजा नही जा सकता कि यह किसके संपर्क में आने से कोरोना पॉजीटिव हुआ हैं।
0 Comments