बाहर से आए व्यक्तियों को होम्योपैथी दवा का वितरण
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले में महाराष्ट्र, इंदौर, भोपाल से आए व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कोविड कॉम्बैक्ट टीम के द्वारा की गई। टीम के सदस्य आयुष चिकित्सक डॉ. गोपाल दंडोतिया द्वारा सभी व्यक्तियों को 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन किया गया। इस मौके पर ग्राम की आशा, एएनएम, ग्राम पटवारी एवं ग्राम के सचिव रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे।
कॉम्बैक्ट टीम द्वारा सोशल डिस्टेंस एवं बचाव के तरीके भी बताए गए। सभी व्यक्तियों को आयुष होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक दवा आर सैनिक एल्बम 30 एवं आयुर्वेदिक दवा वितरित की गई। संबंधित ग्राम की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी ग्राम के अन्य सदस्यों को आयुष रोग प्रतिरोधक दवा दी गई।
0 Comments