Ticker

6/recent/ticker-posts

आबकारी विभाग से बिकवा रहा है प्रिंट रेट से महंगी शराब

आबकारी विभाग से बिकवा रहा है प्रिंट रेट से महंगी शराब
-दुकानों के बाहर लगा मेला, नहीं रखा जा रहा हैं शासन के नियमों का ध्यान
शिवपुरी ब्यूरो। मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों को लेकर सरकार और शराब ठेकेदारों के बीच बात नहीं बन पाने के कारण आखिरकार सरकार ने खुद दुकानों को चलाने का निर्णय लिया और सरकार ने आज बुधवार को शिवपुरी में आबकारी विभाग के दम पर दुकानें खुलवा कर शराब की बिक्री शुरू करवा दी। शराब की दुकानों के खुलने की खबर जैसे ही सुरा प्रेमियों को लगी तो शहर में शराब की दुकानों पर मेले जैसा माहौल निर्मित हो गया हैं। दुकानों के बाहर ऐसी स्थिति देखने को मिली की शहर से इस समय कोरोना बीमारी बिल्कु ही विल्पुत हो गई हैं। 
वॉक्स:-
आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के नियमों को रखा ताक पर
शिवपुरी में शराब की दुकानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बनाये गये नियमों को सरकारी कर्मचारी ही तार तार करने में लगे हुए  है। शिवपुरी की शराब की दुकानों पर  सोशल डिस्टनसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। शराब लेने पहुँचे लोग भी नियमों को जानते हुए भी पालन नहीं कर रहे है और न ही आबकारी विभाग द्वारा नियमों का पालन करवाया जा रहा है।
इसके साथ दुकानों के बाहर दो गज की दूरी के लिए कोई मार्किंग भी नहीं कि गई है जबकि जिला प्रशासन द्वारा कई दुकानों पर मार्किंग न करवाने के लिए और सोशल डिस्टनसिंग का उलंघन करने वालों पर लगातार चालानी कार्यवाही कर रहा है।
वॉक्स:-
ठेकेदारों ने भी ठगा अब सरकार ठग रही है
इससे पहले शराब ठेकेदारों द्वारा प्रिंट रेट से कई गुना अधिक मूल्यों पर शराब बेची जा रही थी जिसके बाद आज आबकारी विभाग द्वारा उसी कीमत पर शराब को बेचा जा रहा है। हालांकि जब सुराप्रेमियों में यह खबर फैली थी कि शराब की दुकानों का संचालन खुद आबकारी विभाग करेगा तो प्रिंट रेट पर शराब मिलेगी जिससे कुछ राहत मिली लेकिन आबकारी विभाग के कर्मचारी ही खुलेआम प्रिंट रेट से अधिक दाम पर विक्रय कर उपभोक्ताओं के साथ खुलेआम ठगी करने में जुट गए हैं और आबकारी विभाग ने उसी कीमत पर शराब बिकवानी शुरू कर दी जिस कीमत पर ठेकेदार द्वारा बेचा जा रहा था।

वॉक्स:-
दो दिन के लिए लॉक डाउन हुआ करैरा
बीते रोज जैसे की करैरा कस्बे में एक बैंक मैनेजर के दतिया से आने के बाद तत्काल बैंक कर्मचारियों को होम क्वरंटाईन करने के बाद पूरी बैंक सेनेटाईज किया गया था, लेकिन आज जैसे ही करैरा कस्बे में दो व्यक्ति कोरोनो पॉजीटिव आने के बाद आज जिला प्रशासन के निर्देश पर करैरा एसडीएम के.आर. चौकीकर ने निर्देश जारी किए हैं कि दो दिन के लिए करैरा अनुविभाग को पूरी तरह लॉक डाउन रखा जाएगा। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments