Ticker

6/recent/ticker-posts

उधार न देने पर दुकानदार को पीटा, मामला दर्ज


उधार न देने पर दुकानदार को पीटा, मामला दर्ज
शिवपुरी ब्यूरो। देहात थाना क्षेत्र के नीलगर चौराहे पर दुकान संचालित करने वाले आनंद पुत्र सूरज प्रकाश शर्मा निवासी राधारमण मंदिर के पास बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी के साथ एक आरोपी असरद खान उर्फ डाक्टर ने इसलिए मारपीट कर दी और उसकी दुकान पर पथराव कर दिया। क्योंकि दुकानदार ने आरोपी को उधार देने से इंकार कर दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 324, 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आनंद शर्मा नीलगर चौराहे पर दुकान संचालित करता है। जहां बीती शाम आरोपी असरद खान दुकान पर पहुंचा और उसने सामान उधार मांगा। जब आनंद ने उधार सामान देने से मना कर दिया तो आरोपी ने अपने आप को अपमानित महसूस किया और उसने दुकानदार को गालियां देनी शुरू कर दी। जब आनंद ने आरोपी असरद खान को गाली देने से रोका तो आरोपी ने मारपीट कर उसकी दुकान पर पथराव कर दिया। जिससे आनंद शर्मा को चोटें आई हैं। आरोपी ने पीडि़त को धमकी भी दी कि अगर उसने उसके साथ कभी भी ऐसा व्यवहार किया तो वह उसे जान से मार देगा और धमकी देकर आरोपी मौके से भाग गया। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments