जच्चा-बच्चा की मौत पर अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
-इंजेक्शन लगाने के बाद हुई मौत, पुलिस ने हंगामा किया शांत, कार्रवाई का दिया आश्वासन
शिवपुरी ब्यूरो। जिला अस्पताल में आज सुबह उस समय हंगामापूर्ण स्थिति निर्मित हो गई, जब एक प्रसूता रानी पत्नी आनंद सेन की इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिसकर्मियों ने मृतिका के परिजनों को समझाया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर परिजन माने और इसके बाद मृतिका के शव को पीएम के लिए भेजा गया। प्रसूता के साथ उसके पेट में बच्चे की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रानी पत्नी आनंद सेन उम्र 26 साल निवासी नयागांव पिछोर को 19 जून की दोपहर प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन शिवपुरी लाए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। मृतिका रानी सेन की मां सुशीला सेन का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद रानी की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। जिसे लेकर उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर और नर्सो से शिकायत की थी। लेकिन डॉक्टर ने यह कहकर उन्हें शांत कर दिया कि उसकी नॉर्मल डिलेवरी हो जाएगी। इसके बाद उसे नर्सो ने कुछ दवाई दी। जिससे उसकी घबराहट कम हो गई। लेकिन रात में पुन: रानी को घबराहट होने लगी जिस पर वह ड्यूटी पर तैनात नर्सो के पास पहुंची। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आज सुबह करीब 5 बजे अचानक से रानी को फिर घबराहट होने लगी। जब वह ड्यूटी नर्स के पास पहुंची तो ड्यूटी नर्स ने उन्हें हड़का कर भगा दिया। बाद में वह नर्स रानी के पास आई और रानी को एक इंजेक्शन लगा दिया। जैसे ही इंजेक्शन लगाया। रानी बेहोश हो गई और जब से ही वह नहीं उठी। बाद में डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा दोनों को मृत घोषित कर दिया। रानी की मौत की खबर सुनते ही परिजन आग बबूला हो गए और उनका आक्रोश ड्यूटी नर्सो पर फूट पड़ा। परिजनों ने नर्सो पर लापरवाही का आरोप लगाया और वहां हंगामा खड़ा हो गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई और परिजन शव के सामने रोते बिलखते रहे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। जिन्होंने मृतिका के परिजनों को काफी देर तक समझाया। लेकिन वह बिना कार्रवाई के वहां से हटने को राजी नहीं थे। अंत में महिला पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ।
बाक्स
नॉर्मल डिलेवरी के नाम पर नर्स ने लिए 1 हजार रूपए : सुशीला सेन
मृतिका रानी सेन की मां सुशीला सेन का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात नर्सो ने और डॉक्टर ने नॉर्मल डिलेवरी की बात कही थी। लेकिन रानी की हालत लगातार बिगड़ रही थी। इस दौरान एक नर्स ने उससे कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी बेटी का सामान्य प्रसव कराने की जिम्मेदारी हमारी है। लेकिन उसके लिए उन्हें 1 हजार रूपए देने होंगे। सुशीला का कहना है कि नर्स द्वारा मांगी गई राशि उन्होंने तुरंत ही उसे दे दी। लेकिन इसके बाद भी नर्साे ने लापरवाही बरती और जिसका नतीजा यह हुआ कि रानी की जान चली गई।
इनका कहना है-
पिछोर से रानी नाम की महिला को प्रसव के लिए लाया गया था। जिसका बीपी बढ़ा हुआ था। साथ ही उसे झटके आ रहे थे। जिन पर काबू पाने के लिए उसका इलाज किया जा रहा था और इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इसमेें कोई लापरवाही वाली बात नहीं है। परिजनों तो आरोप लगाते ही हैं, फिर भी हम जांच कमेटी से जांच करवाएंगे अगर आरोपों में सत्यतता पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डॉॅ. पीके खरे, सिविल सर्जन
जिला अस्पताल शिवपुरी
0 Comments