Ticker

6/recent/ticker-posts

दिनदहाड़े गुरूद्वारा चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने युवक का मोबाइल छीना


दिनदहाड़े गुरूद्वारा चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने युवक का
मोबाइल छीना 
शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गुरूद्वारा चौराहे पर दिनदहाड़े बदमाशों ने बिना किसी खौफ के पैदल मोबाइल पर बात करते जा रहे एक युवक का मोबाइल छीन लिया। खास बात यह है कि जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई वहां यातायात पुलिस दिनभर चालान करती है। साथ ही चौराहे पर सीसीटीव्ही कैमरे भी लगे हुए हैं। इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 
जानकारी के अनुसार विनय पुत्र हरीविलास रजक निवासी पुरानी कलारी के पास दोपहर करीब पौने 4 बजे फतेहपुर से कमलागंज अपने घर की ओर आने के लिए निकला था। इस दौरान वह पैदल चलते-चलते अपने पिता से मोबाइल पर बात कर रहा था और जब वह गुरूद्वारा चौराहे के पास पहुंचा तो दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशा उसके पास आए  और उसके कान पर लगा मोबाइल छीनकर बाइक से फर्राटा मारकर भाग गए। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments