Ticker

6/recent/ticker-posts

जुआ के फड़ पर चली गोलियां दो की मौत


जुआ के फड़ पर चली गोलियां दो की मौत
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गणेश घाट पर आज शाम 5 बजे जुआ खेल रहे जुआरियों से रंगदारी वसूलने को लेकर पहले तो मुंहवाद हुआ और मुंहवाद इतना बढ़ा कि थोड़ी ही देर में रंगदारी कर रहे एक युवक अपने कट्टे से हवाई फायर झोंक दिया और घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए। लेकिन मृतकों के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर करैरा थाने का घेराव शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार करैरा स्थित गणेश घाट पर पिछले काफी से दिनों से जुआ के फड़ संचालित हो  रहे हैं और इन फड़ों लगातार लाखों रूपए की जुआ बाजियां लगाई जाती हैं। इसी तरह आज भी यहां जुआ चल रहा था और पांच बाजियां लगाई जा चुकी थी, लेकिन जुआ संचालित करने वाले व्यक्ति को उसकी रंगदारी नहीं दी गई थी। इससे व्यथित होकर बंटी शर्मा आक्रोशित हो गया और अपने कट्टे  गोली चला दी। जो वहां जुआ खेल रहे खलील उर्फ इरफान निवासी टीकमगढ़, खालिद उर्फ तकील निवासी करैरा को जाकर लगी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी चश्मदीदों ने करैरा पुलिस को दी तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मृतक  के परिजनों को लगी तो तत्काल परिजन घटना स्थल पर पहुंचे वहां पड़े शवों को देखकर परिजनों ने करैरा थाने का घेराव कर दिया जिसको समझाईश के बाद समाप्त कर दिया।  पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments