Ticker

6/recent/ticker-posts

खरीदी केन्द्र पर राजस्व निरीक्षक और पटवारी के साथ हुई मारपीट


खरीदी केन्द्र पर राजस्व निरीक्षक और पट
वारी के साथ हुई मारपीट
शिवपुरी। कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले खरई खरीदी केन्द्र पर इन दिनों किसानों के फसल की सही से तुलाई हो सके इसलिए अधिकारियों तहसील के माध्यम से ड्यूटी लगाई जा रही हैं। इसी चलते  आज उस समय दो अधिकारियों के बीच जमकर जूतम पैजार हुई तब एडीएम शिवपुरी द्वारा खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया गया और स्थल पर पटवारी उपस्थित नहीं मिला। जिस पर से राजस्व निरीक्षक कोरकू ने एडीएम साहब कह दिया कि पटवारी ड्यूटी कहीं तहसीलदार साहब ने कहीं और लगा दी होगी। बस इस पर बात से तमतमाए पटवारी श्री चतुर्वेदी ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारी कोरकू के साथ लत घूसा चलाते हुए अश्लील जाति सूचक गालियां देकर मारपीट भी कर दी। जिसकी शिकायत अभी राजस्व निरीक्षक कोरकू द्वारा नहीं की हैं, लेकिन स्थल पर मौजूद तहसील कोलारस द्वारा इस घटना को प्रत्यक्ष से देखा हैं इसलिए यह माना जा रहा हैं कि कार्यवाही जरूर की जाएगी। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments