Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधान आरक्षक की मौत, आरक्षक व एक अन्य अस्पताल में भर्ती


 प्रधान आरक्षक की मौत, आरक्षक व एक अन्य अस्पताल में भर्ती
-तेज रफ्तार कार ने तीन बाइकों में रविवार की रात मारी थी टक्कर
शिवपुरी ब्यूरो। सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी पर रविवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया और एक के बाद एक तीन बाइकों में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइकों पर सवार दो पुलिसकर्मी व एक अन्य युवक घायल हो गए। जिनमें से सतनावाड़ा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामसिंह राजपूत की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई।  जबकि दूसरा आरक्षक सुनील जादौन व एक अन्य युवक दीपक शर्मा का इलाज शिवपुरी मेें जारी है। पुलिस ने कार जप्त कर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए, 279, 337 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार रविवार को रात 10 बजे कार क्रमांक एमपी 33 सी 6560 तेज रफ्तार में आ रही थी। उसी समय सतनवाड़ा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामसिंह पुत्र छोटे सिह राजपूत अपनी बाइक से गस्त पर थे। वहीं दूसरी बाइक पर आरक्षक सुनील जादौन भी अपने क्षेत्र  में गस्त कर रहे थे। साथ ही एक युवक दीपक पुत्र मुन्नालाल शर्मा भी बाइक से जा रहा था। जिन्हें बाइक चालक ने एक के बाद एक टक्कर मार दी। पहले रामसिंह की बाइक को कार ने टक्कर मारी। जिससे रामसिंह के सिर और पैर में गंभीर चोट आ गई। रामसिंह को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी और आगे जा रहे आरक्षक सुनील जादौन की बाइक को भी टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद भी कार चालक नहीं रूका और दीपक को भी टक्कर मारकर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को उठाकर शिवपुरी अस्पताल लेकर आए। जहां से रामसिंह राजपूत को गंभीर हालत में ग्वलियर रैफर कर दिया। जिनकी सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। 
बाक्स
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत 
सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में फोरलेन हाईवे पर सोमवार की रात एक ट्रक ने बाइक मेें टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार युवक सम्पूर्ण पुत्र भोंटू धाकड़ निवासी मुबारिकपुर की मौत हो गई। मृतक युवक अपनी बाइक से चोरपुरा गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। पुलिस ने ट्रक क्रमांक एचआर 74 बी 7799 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments