Ticker

6/recent/ticker-posts

नेहरू युवा केन्द्र मनाया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस

मेरा जीवन-मेरा योगा पर होगा
नेहरू युवा केन्द्र मनाया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस
शिवपुरी ब्यूरो।  नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार द्वारा अन्तर्राश्ट्रीय योगा दिवस को मेरा जीवन- मेरा योगा पर केन्द्रीत करते हुये इस वर्श भारत सरकार के निदेषानुसार नेहरू युवा केन्द्र से सम्बन्ध युवा मण्डलों के पदाधिकारियों द्वारा धर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ 21 जून 2020 को प्रात: 7.00 बजे से 7.45 तक योगासन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
नेहरू युवा केन्द्र संगठन भोपाल के राज्य निर्देषक  दिनेश राय के निर्देषानुसार इस वर्श कोविन 2019 को ध्यान में रखते हुये योगा दिवस को कम से कम लोगों व अपने पारिवारिक सदस्यों के बीच ही दिनांक 21 जून को योगासन कर परिवार को योग के प्रति जोडने के अपील की गई है । नेहरू  युवा केन्द्र षिवपुरी के जिला युवा समन्वयक श्री एस एन जयन्त के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र षिवपुरी के समस्त स्वयं सेवक अपने अपने कार्यक्षेत्र में गठित युवा मण्डलोंके  पदाधिकारियों के माध्यम से इस विष्व योग दिवस पर पर योग क्रियाओं को करने हेतु जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे का प्रयास करेंगे। श्री जयन्त ने बताया है  कि योगाभ्यास के लिए प्रति दिन आयुश मंत्रालय  द्वारा प्रसार भारती के सहयोग से प्रतिदिन सुबह 8बजे से 8.30 बजे तक कॉमन योगा प्रोटोकॉल का प्रसारण किया जा रहा है। इस वर्श योगा दिवस कोरोना के हालात के बीच आया है जिससे योग का महत्व अधिक हो गया हैव हम सभी को योग को नियमित दिनचर्या में भी अपनाने की अपील भी नेहरू युवा केन्द्र षिवपुरी द्वारा की गई है। अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर आयुश मंत्रालय द्वारा लोगो को उनके तीन मीटिन के योगासन प्रक्रिया,योग पर मेसेज, विवरण ,चर्चा  आदि पर उन्हें पुरूस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments