प्रेमी ने विवाह करने से इंकार किया तो कुए में कूंदकर प्रेमिका ने दी जान
जांच के बाद प्रेमी पर दर्ज हुआ मामला
शिवपुरी ब्यूरो। मायापुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने प्रेमी द्वारा विवाह के लिए मना करने के बाद कुए में कूंदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में जांच करने के बाद प्रेमी के खिलाफ भादवि की धारा 306 आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मायापुर के ग्राम गिलोंदरी में रहने वाली 19 वर्षीय युवती पूनम पुत्र रामजीलाल राय 1 जून की रात करीब ढ़ाई बजे अचानक गायब हो गई थी और जिसकी लाश 3 जून को गांव क कुए में मिली थी। उस समय पुलिस को बताया गया था कि गांव का निवासी आरोपी छोटू पुत्र प्रताप राय और मृतिका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में जान की तो पाया कि ग्रामीणों द्वारा बताई गई वह बात सत्य थी। जिसमें मृतिका का प्रेम प्रसंग गांव के युवक छोटू राय से चल रहा था। छोटू विवाहित था और उसकी पत्नी का पांच माह पूर्व देहांत हो गया था। तब से ही वह मृतिका के सम्पर्क में आया था और दोनों के बीच संबंध काफी नजदीकी हो गए थे। युवती उससे विवाह करना चाहती थी। लेकिन आरोपी ने उससे विवाह करने से इंकार कर दिया। जिस कारण युवती को बदनामी का डर सताने लगा और उसने कुए में कूंदकर अपनी जान दे दी।
0 Comments