Ticker

6/recent/ticker-posts

कोलारस मंडी में खरीदे गए चना में पानी बरसने से हुआ अंकुरण

कोलारस मंडी में खरीदे गए चना में पानी बरसने से हुआ अंकुरण 
-मामला पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद खरीदी केन्द्र खुले में रखे गेंहू चने का 
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के कोलारस कस्बे में बीते दिनों बारिश के बाद भीगा हजारों क्वीटल चना अब अंकुरित होने लगा है। खादृय और सहकारिता विभाग की लापरवाही के चलते इस नुकसान के बाद प्रशासनिक गलियरों में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। कल अपर कलेक्टर सहित कोलारस विधायक इस खरीदी केन्द्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने खादृय मंत्री को भी जमकर आडे हाथ लिया। जमकर बबाल होने के बाद अधिकारी इस लापरवाही को अब एक दूसरे पर थोपते नजर आ रहे है। 
यहां बता दे कि कोलारस नगर में तेज बारिश से कोलारस कृषि उपज मंडी खुले में रखा हजारों क्विंटल चना  लापरवाही के कारण भीग गया था। जिसमें से आज अंकुरण फूट पड़ा है कृषि उपज मंडी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित कोलारस द्वारा खरीद की जा रही हैं जो खुले में तोल की जा रही थी। तेज बारिश के चलते मंडी में 1 से 2 फुट पानी भर गया और लगभग हजारों कुंटल चना लापरवाही की भेंट चढ़ गया अबे मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है जिम्मेदारों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है उपार्जन पोर्टल बंद हो जाने के कारण तोल ना होने से गुस्साए किसानों ने कोलारस मंडी में मुर्दाबाद के नारे तक लगा डालें उस वक्त अपर कलेक्टर के साथ-साथ पूरा प्रशासन मंडी में मौजूद था सवाल यह खड़ा होता है कि उक्त भीगे हुए चने की जिम्मेदारी किसकी बनती है। इस दौरान सबसे अहम बात यह है कि जब तक यह चने का भंण्डारण नही होगा तब तक किसानों का भी पैमेंट नहीं हो पाएगा। अब सबाल यह है कि आखिर प्रशासन की लगती की सजा आखिर किसान को भुगतेंगे। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments