फोन-पे के माध्यम से ठग ने खाते से निकाले 73 हजार रूपए
शिवपुरी ब्यूरो। फिजीकल थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुरम में रहने वाले एक युवक प्रभांशु पुत्र राकेश कुमार भटनागर के मोबाइल पर आए एक अज्ञात फोन कॉल के माध्यम से ठग ने फरियादी से खाता संबंधित जानकारी एकत्रित कर ली और उसके खाते से फोन-पे एप के जरिए 73 हजार रूपए निकाल लिए। जिसकी जानकारी पीडि़त युवक को उसके मोबाइल पर आए मैसेज के बाद लगी। तुरंत ही उसने घटना की शिकायत थाने में आवेदन देकर की और पुलिस ने जांच के बाद कल अज्ञात ठग के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
0 Comments