Ticker

6/recent/ticker-posts

साढ़े 6 लाख रूपए कीमत का ट्रेक्टर बिना भुगतान हड़प ले गए पिता-पुत्र

साढ़े 6 लाख रूपए कीमत का ट्रेक्टर बिना भुगतान हड़प ले गए पिता-पुत्र
-एजेंसी संचालक ने आरोपियों पर दर्ज कराया अमानत में ख्यानत और धोखाधड़ी का मामला
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने कोलारस के भड़ोता गांव निवासी पिता पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी पिता-पुत्र ने कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की ट्रेक्टर एजेंसी पर आकर ट्रेक्टर खरीदा था और ट्रेक्टर की कीमत दो-तीन दिन में देने की बात कही थी। लेकिन लॉकडाउन के दौरान ही उक्त किसान अपनी सारी जमीन और मकान बेचकर परिवार सहित लापता हो गए। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र धर्मेंद्र गुर्जर और जयपाल सिंह गुर्जर के खिलाफ भादवि की धारा 406 और 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
राजकुमार पुत्र गजेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ट्रेक्टर एजेंसी बीते 7 मार्च को आरोपी धर्मेंद्र पुत्र कल्याण गुर्जर और उसका पुत्र जयपाल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम भड़ौता आए। जहां उन्होंने एक ट्रेक्टर कीमती साढ़े 6 लाख रूपए का सौदा किया। पहले आरोपी ट्रेक्टर को फायनेंस कराने की बात कर रहे थे। लेकिन बाद में आरोपियों ने कहा कि उनका आज ही मुर्हूत है। इसलिए वह ट्रेक्टर ले जा रहे हैं। जब उसके गांव जाकर उसके बारे में जानकारी एकत्रित की तो ग्रामीणों ने बताया कि वह तो लॉकडाउन के दौरान अपने पूरे परिवार के साथ चला गया है। वह अपनी खेती की जमीन और मकान भी बेच गए हैं। आरोपियों ने लुधावली में स्थित मकान को भी बेच दिया। श्री रघुवंशी ने बताया कि हमारे कर्मचारियों ने आरोपियों की तलाश की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा न ही ट्रेक्टर की जानकारी लगी और कल उन्होंने कोतवाली पहुंचकर उनके साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करा दी। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments