Ticker

6/recent/ticker-posts

कागजों में बना खेल मैदान निकाली 50 हजार रूपए राशि

कागजों में बना
खेल मैदान निकाली 50 हजार रूपए राशि 
-मामला ग्राम पंचायत वीरा का 
-एक ही सी.सी सड़क के नाम निकाल डाले तीन बार राशि 
शिवपुरी ब्यूरो। जनपद पंचायत पिछोर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत वीरा में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा हैं। यहां पर यदि बारीकी से परीक्षण करें तो खेल मैदान बनकर तैयार हैं। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत देखें तो सिर्फ और सिर्फ कागजों में ही खेल मैदान बनाया गया हैं और पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के सहयोग से खेल मैदान की राशि को निकाल ली गई लेकिन आज तक खेल मैदान पूरी पंचायत में बना ही नहीं हैं। वहीं अलग-अलग तीन मंदिरों के सामने जमीन समतली करण के नाम पर राशि का आहरण तो कर लिया गया लेकिन एक ही जगह की तीन बार राशि निकाली गई हैं। ऐसी स्थिति में ग्राम के जागरूक नागरिक ने इसकी बारीकी देखी तो पता चला की तीनों मंदिरों के नाम बिल व्हाउचर भरकर जमीन को समतली करण करने के नाम पर राशि आहरित कर ली गई। इससे साफ जाहिर होता हैं कि भ्रष्टाचार  में आकंठ डूबी वीरा पंचायत की यदि बारीकी से जांच कर ली जाए तो ऐसे कई मामले और उजागर हो सकते हैं। 
वॉक्स:-
नल जल योजना के नाम पर दो वर्ष में किए जाते हैं 60 हजार रूपए खर्च 
ग्राम पंचायत बीरा में लगभग 336 परिवार निवास करते हैं लेकिन नल जल योजना का लाभ मात्र 16 कनेक्शनों को मिल रहा हैं, ऐसी स्थिति में प्रत्येक दो वर्षों में 60 हजार रूपए की मोटर खरीदी जाती हैं, लेकिन पुरानी मोटर कहां जाती हैं इसका आज तक कोई पता ही नहीं हैं। इसी तरह तीन बार 60-60 हजार रूपए की राशि आहरित कर ली जाती हैं। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों का कहना हैं कि जब शासन नल जल योजना पर इतनी राशि खर्च कर रही हैं तो फिर ग्राम पंचायत के नागरिकों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं। जब इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से चर्चा करना चाहिए तो उनका मोबाईल फोन बंद आया। 
वॉक्स:-
शौंचालयों निर्माण में भी घोटाला 
ग्राम पंचायत वीरा में शौचालय निर्माण में भी भारी घोटाला हुआ हैं। उक्त बात की जानकारी सूचना के अधिकार से पता चला हैं कि कागजों में 333 शौंचालयों का निर्माण हुआ हैं जबकि जमीनी हकीकत में कुछ और ही हैं। वहां जागरूक नागरिक  ने बताया कि पंचायत सिर्फ और सिर्फ एक सैकड़ा ही शौंचालय का निर्माण हुआ हैं जबकि पुराने शौंचालयों को दर्शाकर सिर्फ और सिर्फ फर्जी कागजों के आधार पर राशि निकाल ली गई। जबकि कागजों में 333 शौंचालय बनकर तैयार हो गए हैं और राशि निकाली गई हैं।   
इनका कहना हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच महावीर प्रसाद राय ने बताया कि खेल मैदान तो हैं लेकिन उसमें अभी बुल्डोजर नहीं चला हैं इसलिए उसमें खरपतबार उगआई हैं। इसलिए जल्द ही से सही करा दिया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत में जो जमीन मैने समतलीकरण की हैं उसे उसकी राशि निकाल ली थी, उसका उपयोग रैंप में लिया। वहीं पंचायत में नलजल योजना के नाम पर दो बार राशि निकाली हैं। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments