कियोस्क संचालक से 5 लाख की लूट करने वाले चार आरोपी पकड़े गए, तीन फरार
-दो बाइके सहित लूटा गया माल बरामद
शिवपुरी ब्यूरो। खोड़ चौकी के नंदपुर गांव में कियोस्क सेंटर संचालक रामकुमार पुत्र लक्ष्मण लोधी निवासी नयागांव के साथ बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों द्वारा 5 लाख रूपए लूटने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों कप्तान पाल, श्यामु लोधी, बलवंत पाल और संदीप उर्फ छोटू चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 1 लाख 20 हजार रूपए नगदी, दो बाइके, चैकबुक, एटीएम व पासबुक सहित लूटा हुआ अन्य माल बरामद कर लिया है। पुलिस लूट में शामिल तीन अन्य आरोपी राजाबाबू ठाकुर, कल्लू और पप्पू उर्फ रामगोपाल की तलाश में जुट गई है। आरोपी राजाबाबू ठाकुर ने कट्टे से फायर भी किया था। पुलिस उस कट्ट की भी तलाश कर रही है।
ज्ञात हो कि 25 जून को राजकुमार लोधी अपने मित्र प्रभूराम पुत्र रामसिंह लोधी के साथ बाइक पर सवार होकर खोड़ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंचा था। जहां उसने 5 लाख रूपए निकाले थे। इस दौरान उसका मित्र प्रभूराम पुत्र रामसिंह लोधी भी था और दोनों बाइक से अपने गांव जा रहे थे। जहां रास्ते में नंदगांव मोड़ के पास बाइक सवार नकाबपोश और हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और एक फायर कर उन्हें डरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने दोनों के मोबाइल व बैग में रखे 5 लाख रूपए सहित बैंक की पासबुक, चैकबुक, एटीएम व अन्य सामान छीनकर भाग गए थे। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच शुरू की। बाद में प्रभूराम ने लूट में शामिल एक बदमाश बलवंत पाल को भौंती में घूमते समय पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने बलवंत पाल निवासी नयागांव को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने सभी साथियों के नाम बता दिए और उसने लूट करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बलवंत की निशानदेही पर कप्तान पाल निवासी कुंडलपुर, श्यामु लोधी निवासी बाछरौन, संदीप उर्फ छोटू चौहान निवासी बिरौली को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने तीन और साथियों के नाम बताए। जिनमें राजाबाबू ठाकुर निवासी चंदेरी, कल्लू निवासी बिरौली, पप्पू उर्फ रामगोपाल निवासी कोटरा शामिल थे, जो फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश मं जुट गई हैं। राजाबाबू घटना के समय वहां मौजूद था और उसने कियोस्क सेंटर संचालक पर फायर भी किया था।
0 Comments