पूर्व मंडी अध्यक्ष कोलारस के यहां 25 लाख की चोरी
-मामला ग्राम पंचायत पड़ोरा का
-पुलिस अधीक्षक ने किया स्थल का निरीक्षण, कराए नाके सील
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पड़ोरा में बीते रात्रि अज्ञात चोरो ने पूर्व मंडी अध्यक्ष सीताराम रावत के मकान को निशाना बनाते हुए पहले मकान की कूंदी लगाकर गोदरेज में रखे लगभग 25 तौला जेबराती सोना और 7 लाख 90 हजार रूपए नगदी ले जाने में सफल रहे हैं। उक्त घटना की जानकारी उनके पुत्र धर्मेन्द्र पुत्र सीताराम यादव ने देते हुए बताया कि पड़ोरा में एक ही रात में चोरों तीन परिवारों के मकानों की कूंदी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।
श्री रावत ने बताया कि हमारे मकान से पूर्व भूपेन्द्र रावत के मकान पर चोर पहुंचे लेकिन वहां सी.सी टीव्ही कैमरे लगे होने के कारण वहां से वापस आ गए। इस बात की पुष्टि सी.सी.टी.व्ही फुटेजों हुई हैं और भूपेन्द्र रावत के मकान से चोर भागते हुए फुटेजों में दिखाई दे रहे हैं। भूपेन्द्र रावत के मकान के पिछले गेट से गली के माध्यम से बृजमोहन यादव पुत्र अंगद सिंह के घर पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम दिया यहां से दो तौला सोना, व डेढ़ किलो चांदी सहित नगदी 22 हजार रूपए ले जाने में सफल रहे हैं, तीसरी घटना हरि जाटव के घर चोरों ने निशाना बनाया यहां से भी सोने, चांदी के आभूषण सहित नगदी 7-8 हजार रूपए ले जाने में सफल रहे हैं। इस तरह एक ही रात में तीन परिवारों के मकानों को चोरोंने अपना निशाना बनाया और गोदरेज, व बक्से के ताले तोड़कर जेबर ले जाने में सफल रहे हैं। साथ ही चोरों पड़ोरा से एक कि.मी. एक टिफिन फैंका जिसमें जेबर रखे हुए थे। उक्त घटना की जानकारी लगते हुए कोलारस थाना पुलिस तत्काल पड़ोरा पहुंची जहां घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।
वॉक्स:-
घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, कराई सीमाए सील
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को इस घटना की जानकारी लगी जैसे ही सुबह 11 बजे पड़ोरा पहुंचे जहां पूर्व मंडी अध्यक्ष सीताराम रावत के मकान स्थल निरीक्षण कर घटना की बारीकी से जानकारी ली साथ ही बृजमोहन यादव, हरी जाटव के मकान पर भी पहुंचे जहां पहुंचकर पता चला की तीनों चोरी की घटना एक ही अंदाज में अंजाम की गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जिले की सभी सीमाओं को सील कर चारों नाकों पर चैंकिग पॅाईट बनाकर वाहनों की तलाश शुरू कर दी हैं जिससे चोर जिले से बाहर न जा सकें।
वॉक्स:-
नकली जेबर को फैंक गए चोर
चोरी की घटना में स्थल निरीक्षण पर पता चला कि चोर इतने सातिर थे कि हरी जाटव की वक्से में रखी नकली जेबर व बैंक की पासबुक, आधार कार्ड सहित अन्य सामान को आम रास्ते में संदूक के साथ रोड़ पर फैंक गए। पुलिस इस घटना को बाहर के पारदियों की तर्ज पर घटना को अंजाम देना बताया रही हैं।
-मामला ग्राम पंचायत पड़ोरा का
-पुलिस अधीक्षक ने किया स्थल का निरीक्षण, कराए नाके सील
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पड़ोरा में बीते रात्रि अज्ञात चोरो ने पूर्व मंडी अध्यक्ष सीताराम रावत के मकान को निशाना बनाते हुए पहले मकान की कूंदी लगाकर गोदरेज में रखे लगभग 25 तौला जेबराती सोना और 7 लाख 90 हजार रूपए नगदी ले जाने में सफल रहे हैं। उक्त घटना की जानकारी उनके पुत्र धर्मेन्द्र पुत्र सीताराम यादव ने देते हुए बताया कि पड़ोरा में एक ही रात में चोरों तीन परिवारों के मकानों की कूंदी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।
श्री रावत ने बताया कि हमारे मकान से पूर्व भूपेन्द्र रावत के मकान पर चोर पहुंचे लेकिन वहां सी.सी टीव्ही कैमरे लगे होने के कारण वहां से वापस आ गए। इस बात की पुष्टि सी.सी.टी.व्ही फुटेजों हुई हैं और भूपेन्द्र रावत के मकान से चोर भागते हुए फुटेजों में दिखाई दे रहे हैं। भूपेन्द्र रावत के मकान के पिछले गेट से गली के माध्यम से बृजमोहन यादव पुत्र अंगद सिंह के घर पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम दिया यहां से दो तौला सोना, व डेढ़ किलो चांदी सहित नगदी 22 हजार रूपए ले जाने में सफल रहे हैं, तीसरी घटना हरि जाटव के घर चोरों ने निशाना बनाया यहां से भी सोने, चांदी के आभूषण सहित नगदी 7-8 हजार रूपए ले जाने में सफल रहे हैं। इस तरह एक ही रात में तीन परिवारों के मकानों को चोरोंने अपना निशाना बनाया और गोदरेज, व बक्से के ताले तोड़कर जेबर ले जाने में सफल रहे हैं। साथ ही चोरों पड़ोरा से एक कि.मी. एक टिफिन फैंका जिसमें जेबर रखे हुए थे। उक्त घटना की जानकारी लगते हुए कोलारस थाना पुलिस तत्काल पड़ोरा पहुंची जहां घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।
वॉक्स:-
घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, कराई सीमाए सील
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को इस घटना की जानकारी लगी जैसे ही सुबह 11 बजे पड़ोरा पहुंचे जहां पूर्व मंडी अध्यक्ष सीताराम रावत के मकान स्थल निरीक्षण कर घटना की बारीकी से जानकारी ली साथ ही बृजमोहन यादव, हरी जाटव के मकान पर भी पहुंचे जहां पहुंचकर पता चला की तीनों चोरी की घटना एक ही अंदाज में अंजाम की गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जिले की सभी सीमाओं को सील कर चारों नाकों पर चैंकिग पॅाईट बनाकर वाहनों की तलाश शुरू कर दी हैं जिससे चोर जिले से बाहर न जा सकें।
वॉक्स:-
नकली जेबर को फैंक गए चोर
चोरी की घटना में स्थल निरीक्षण पर पता चला कि चोर इतने सातिर थे कि हरी जाटव की वक्से में रखी नकली जेबर व बैंक की पासबुक, आधार कार्ड सहित अन्य सामान को आम रास्ते में संदूक के साथ रोड़ पर फैंक गए। पुलिस इस घटना को बाहर के पारदियों की तर्ज पर घटना को अंजाम देना बताया रही हैं।
0 Comments