Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक रघुवंशी के प्रयासों से 18 ग्राम पंचायतों के तालाबों के लिए हुई राशि स्वीकृत
बदरवास नि.प्र.। कोलारस विधानसभा के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा अपनी विधानसभा के लगभग 18 तालाबों के लिए राशि स्वीकृत कराई हैं जिससे तालाब बनकर तैयार हो सके। 
विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा स्थानीय नागरिकों से क्षेत्र में जितने भी टूटे तालाब हैं उनकी जानकारी माँगी थी ताकि उनका जीर्णोद्धार करवाया जा सके। ऐसे 21 तालाबों की जानकारी विधायक श्री रघुवंशी को प्राप्त हुई थी। इस जानकारी के आधार पर तालाबों के जीर्णोद्धार का  प्रस्ताव भोपाल भेजा था। जिनमें से 18 तालाबों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति हो गई है। 3 तालाब (ग्राम सींघन, अटरूनी,धुंवा)वन क्षेत्र में होने के कारण थोड़ी देर से होंगे परंतु स्वीकृति हेतु प्रयास जारी हैं। इन सभी तालाबों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से इनका गहराईकरण के साथ निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस सभी तालाबों पर ग्राम पंचायतों द्वारा कार्य होगा। विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने सभी सरपंच-सचिव उक्त कार्य शीघ्र एवं अच्छा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्रामवासी भी जबाबदारी से कार्य को देखते रहें, क्योंकि कार्य आपके अपने गांव का है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments